नए आवेदकों के लिए खोल दिए गए लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के स्लाट, पढ़े पूरी खबर

कल यानी बुधवार से 25 नए आवेदकों के लिए लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट के स्लाट खोल दिए गए हैं। कोरोना की दूसरी लहर में दो महीने तक आरटीओ दफ्तर बंद रहने से लर्निंग डीएल बनाने वालों की फेहरिस्त काफी लंबी हो चुकी है। अभी बैकलाग के 25 जबकि 75 नए आवेदकों के डीएल के लिए टेस्ट लिए जा रहे थे। चूंकि, वर्तमान में कोरोना संक्रमण दर काफी कम हो चुकी है, इसलिए आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई की ओर से नए आवेदकों के लिए लर्निंग डीएल के स्लाट 75 से बढ़ा 100 करने का निर्णय लिया गया है।

22 अप्रैल से लेकर 24 जून का दो माह आरटीओ दफ्तर में कोरोना संक्रमण के बढ़े मामलों के कारण आमजन के कार्य नहीं हो सके। 25 जून से दफ्तर में सीमित संख्या व आनलाइन अपाइंटमेंट की बाध्यता के साथ काम शुरू किया गया था। शुरुआत में सभी कार्यों के लिए रोजाना 25-25 आवेदन ही स्वीकार किए जा रहे थे, लेकिन गत अगस्त में आरटीओ ने अपाइंटमेंट की शर्त हटाकर कार्य पहले की तरह सुचारू करा दिया था। इसमें लर्निंग लाइसेंस के लिए कुछ बाध्यता थीं।

दरअसल, लर्निंग लाइसेंस का बैकलाग काफी ज्यादा होने के कारण आरटीओ पठोई ने नए आवेदकों के लिए लाइसेंस के स्लाट नहीं खोले गए थे। रोजाना केवल उन्हीं 50 पुराने आवेदकों के लर्निंग लाइसेंस का टेस्ट लिया जा रहा था, जिन्होंने कोरोना काल में आवेदन किया था। परमानेंट डीएल के लिए भी स्लाट 75 से बढ़ाकर 125 कर दिए गए थे। बाद में लर्निंग लाइसेंस टेस्ट में बढ़ोत्तरी करते हुए 25 नए आवेदकों के लिए स्लाट खोले गए, जबकि अगस्त अंत में यह संख्या बढ़ाकर 75 कर दी गई थी। आरटीओ पठोई ने बताया कि अब बुधवार से रोजाना 125 आवेदक लर्निंग डीएल का टेस्ट दे सकेंगे।

आज आरटीओ में नहीं हो रहा काम

उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति की ओर से मंगलवार को सरकार के खिलाफ निकाली जा रही हुंकार महारैली के चलते आरटीओ में कोई कार्य नहीं हो रहा है। ज्यादातर कर्मचारी महारैली में शामिल हुए हैं। आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई ने बताया कि जिनके लाइसेंस टेस्ट मंगलवार को होने हैं, उनका वीआइपी कोटे में आगे के दिनों में टेस्ट लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button