सुकून की पाने के लिए आज ही करें बेडरूम में ये आसान फेंगशुई उपाय…
फेंगशुई प्राचीन चीनी पद्धति है। वास्तु शास्त्र की तरह ही फेंगशुई को भी भारत में काफी मान्यता प्राप्त है। फेंगशुई में फर्नीचर को ऊर्जा के प्रवाह को नियंत्रित करने वाला कारक माना जाता है। ऊर्जा के प्रवाह को सही दिशा में बनाएं रखने के लिए और रातों को अच्छी नींद पाने के लिए बेडरूम में कुछ खास चीजों का होना बेहद आवश्यक है। आइए जानते हैं बेडरूम में जुड़े कुछ आसान से फेंगशुई टिप्स।
बड़ा किंग साइज बेड: हर व्यक्ति के अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छी और पूरी नींद लेना बहुत जरूरी है। बेडरूम जीवन को संतुलित बनाएं रखने का सबसे अच्छा तरीका है। अगर आपके पास बड़ा बेडरूम है तो उसमें एक बड़ा किंग साइज का बेड होना चाहिए। बड़े और आरामदायक बेड पर अच्छी नींद आती है और सोते वक्त किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं होती है।
बेडरूम का कलर: अच्छी नींद के लिए कमरे में शांत और आंखों को सुकून देने वाले रंग का होना अनिवार्य है। फेंगशुई के अनुसार बेडरूम में हल्के रंगों का प्रयोग करना चाहिए। जो मन में शांति प्रदान करें। बेडरूम के लिए पिंक, ग्रीन और पेस्टल टोन रंगों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
दरवाजे बंद कर दें: फेंगशुई के अनुसार अच्छी और आरामदायक नींद के लिए सोने से पहले कमरे, दराज या अलमारी सभी के दरवाजे अच्छी तरह से बंद करके सोना चाहिए। अक्सर ऐसा होता है बहुत थके हुए होने पर लोग सीधा बेड पर जाकर सोना पसंद करते हैं। लेकिन मस्तिष्क के साथ ही साथ अपनी सभी इन्द्रियों को आराम देने के लिए सोते ने पूर्व अलमारी और कमरे का दरवाजा अच्छी तरह से बंद करके सोएं।