अल्लू अर्जुन की फीस जानकर उड़ जायेंगे आपके होश…

स्टाइलिश सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी दमदार एक्टिंग, बेहतरीन डांस मूव्स और सुपर अमेजिंग स्वैग के लिए जाने जाते हैं। अल्लू अर्जुन की फिल्मों का फैन्स को इंतजार रहता है और पुष्पा 2 के लिए हर कोई एक्साइटिड हैं। हाल ही में अल्लू अर्जुन ने नई फिल्म का ऐलान किया था, वहीं इस बीच अब एक्टर की फीस को लेकर एक न्यूज सामने आई है। बताया जा रहा है कि अल्लू को उनके एक नए प्रोजेक्ट के लिए इतनी मोटी फीस मिली है कि आपको भी बड़े- बड़े बॉलीवुड सेलेब्स फीके नजर आएंगे।

कितनी हुई अल्लू अर्जुन की फीस
स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग पहले जहां सिर्फ साउथ तक थी तो पुष्पा और अला वैकंठपुरमल्लो के बाद ये न सिर्फ हिंदी पट्टी में बढ़ी है, बल्कि ग्लोबली भी पहुंच रही है। ऐसे में अल्लू को अपनी फिल्मों पर विश्वास है, जिस वजह से उन्होंने अपनी फीस बढ़ाई है। siasat की एक रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू ने अपने नए प्रोजेक्ट के लिए 150 करोड़ रुपये फीस मांगी थी, लेकिन बातचीत के बाद डील 125 करोड़ पर लॉक हुई है। यानी अल्लू को फिल्म के लिए 125 करोड़ रुपये फीस मिली है। हालांकि ये कौनसी फिल्म के लिए इस पर पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।

संदीप संग फिल्म में आएंगे नजर
 याद दिला दें कि हाल ही में अल्लू अर्जुन ने अपनी नई फिल्म का ऐलान किया था। निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने की सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ अगली फिल्म की घोषणा की थी। सोशल मीडिया पर इसको लेकर टी सीरीज ने ऑफिशियल पोस्ट किया था। इन दिनों संदीप वांगा रेड्डी फिल्म स्पिरिट के शूट में बिजी हैं और इस फिल्म को पूरा करने के बाद ही अल्लू अर्जुन स्टारर इस नई फिल्म का शूट शुरू किया जाएगा।

बॉलीवुड सेलेब्स को दी मात?
बता दें कि अल्लू अर्जुन की इस मोटी फीस के सामने तो कई बड़े बड़े बॉलीवुड सेलेब्स तक फीके साबित हो रहे हैं। कुछ वक्त पहले तक कथित तौर पर 100 करोड़ से अधिक फीस लेने वाले अक्षय कुमार, बैक टू बैक फ्लॉप देने की वजह से फीस कम कर चुके हैं।वहीं शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान जैसे बड़े सेलेब्स फिल्मों की फीस के साथ ही प्रॉफिट शेयर्स भी लेते हैं। इसके अलावा ऋतिक रोशन, अजय देवगन आदि की फीस भी रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू की फीस के आगे काफी कम है।

पुष्पा 2 के लिए फैन्स कर रहे इंतजार
गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन अपने स्टाइलिश अंदाज और बेहतरीन एक्टिंग के साथ ही साथ अपने जोरदार डांस के लिए भी जाने जाते हैं। साउथ इंडिया में अल्लू की तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जो फिल्म पुष्पा के बाद पूरे इंडिया में बन गई। नॉर्थ बेल्ट में भी फिल्म पुष्पा को दर्शकों ने काफी पसंद किया और फिल्म ने 100 करोड़ से अधिक की कमाई की। पुष्पा के बाद फैन्स अब पुष्पा 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पुष्पा 2 में अल्लू के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में नजर आएंगे।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency