अपने पति पीयूष पूरे से 19 साल बाद अलग हुई अभिनेत्री शुभांगी अत्रे…

टीवी की दुनिया में ‘अंगूरी भाबी’ के नाम से मशहूर यानी अभिनेत्री शुभांगी अत्रे से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे उनके फैन्स जरूर हैरान और परेशान रह जाएंगे। खबरें हैं कि शुभांगी अत्रे, 19 साल बाद अपने पति पीयूष पूरे से अलग हो गई हैं। बीते करीब एक साल से शुभांगी और पीयूष अलग अलग रह रहे थे और अब आखिरकार एक्ट्रेस ने अपने पति से अलग होने का फैसला कर लिया है। इस बारे में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू नें खुलकर बात की है।

आपसी सम्मान, विश्वास और दोस्ती…
ई-टाइम्स से बात करते हुए शुभांगी ने कहा,’करीब एक साल से हम (शुभांगी और पीयूष) साथ नहीं बल्कि अलग अलग रह रहे हैं। पीयूष और मैंने, हमारी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की। आपसी सम्मान, विश्वास और दोस्ती एक मजबूत शादी की नींव होती हैं। ये अभी भी काफी मुश्किल है, मेरे लिए अब भी मेरा परिवार सबसे पहले हैं और हम चाहते हैं कि हमारा परिवार हमेशा साथ रहे। लेकिन कुछ समस्याएं, सुलझाई नहीं जा सकती हैं। जब एक लंबा- पुराना रिश्ता टूटता है तो वो मानसिक और भावनात्मक रूप से असर डालता है।’

पर्सनल लाइफ व करियर पर ध्यान देने का फैसला किया….
शुभांगी ने आगे कहा, ‘मैं भी इस से जूझी हूं और इसके बाद आखिरकार हमने ये कदम लिया है और इस फैसले तक पहुंचे हैं। मुझे लगता है कि जीवन में सब कुछ सबक देता है। हमें एहसास हुआ कि हम दोनों के बीच मतभेद हैं और हम मतभेदों को हल करने में सफल नहीं है…., इसलिए बेहतर ये होगा कि हमें इसलिए हमने एक-दूसरे को स्पेस देने और अपनी पर्सनल लाइफ व करियर पर ध्यान देने का फैसला किया।’

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency