आईए जानें कौन है अजय देवगन की फेवरेट IPL टीम…

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। भारत में कई साल बाद होम और अवे फॉर्मेट में आईपीएल खेला जाएगा, जिसे लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। साथ ही सेलेब्स भी आईपीएल को लेकर बातें कर रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने अपनी फेवरेट आईपीएल टीम का खुलासा किया है।

अजय देवगन की फेवरेट आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस (एमआई) है। बता दें कि एमआई आईपीएल की सबसे सफल टीम है, जिसने पांच ट्रॉफी अपने नाम की है। मुंबई आगामी सीजन में अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को करेगी। उसकी पहली टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से होगी।

बॉलीवुड एक्टर ने इसके अलावा अपने दो फेवरेट क्रिकेटर के नाम भी बताए हैं। अजय ने कहा, “रोहित शर्मा और विराट कोहली मेरे पसंदीदा क्रिकेटर हैं।” रोहित मुंबई के मौजूदा कप्तान हैं जबकि कोहली आरसीबी की कई साल तक कमान संभाल चुके हैं। 

कोहली और रोहित का शुमार आईपीएल के सबसे बल्लेबाजों में होता है। कोहली टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 223 मैचों में 36.20 के औसत और  129.15 के स्ट्राइक रेट से 6624 रन बनाए हैं। वहीं, रोहित आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 227 मैचों में 30.30 के औसत और 129.89 के स्ट्राइक रेट से 5879 रन जुटाए हैं। 

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency