यहां देखें विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल का पूरा कार्यक्रम और दोनों टीमों का स्‍क्‍वाड..

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल खेला जाएगा। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया दोनों की टीमें घोषित हो चुकी है। यहां देखें विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल का पूरा कार्यक्रम और दोनों टीमों का स्‍क्‍वाड।

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 7 जून से विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जाएगा। बीसीसीआई ने मंगलवार को की घोषणा कर दी है। वहीं डब्‍ल्‍यूटीसी 2023 फाइनल के लिए पहले ही हो चुकी है। भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे जबकि ऑस्‍ट्रेलिया की अगुवाई पैट कमिंस करेंगे।

याद दिला दें कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच हाल ही में चार मैचों की बॉर्डर-गावस्‍कर टेस्‍ट सीरीज खेली गई थी। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया को इस सीरीज में 2-1 से पटखनी दी थी। इसी सीरीज के दौरान भारतीय टीम की फाइनल में जगह पक्‍की हुई थी। ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले ही फाइनल में अपनी जगह तय कर ली थी। श्रीलंका को न्‍यूजीलैंड के हाथों शिकस्‍त मिली थी, जिसके बाद भारतीय टीम की फाइनल में जगह पक्‍की हुई थी।

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 7-11 जून 2023 तक WTC 2023 Final मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। यह विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप की दूसरी साइकिल है। इससे पहले विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के उद्घाटन साइकिल में भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच खेला गया था। तब कीवी टीम ने भारत को मात देकर डब्‍ल्‍यूटीसी का पहला चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में जगह बनाई और इस बार उसे आईसीसी के खिताबी सूखे को खत्‍म करने की उम्‍मीद होगी।

चलिए आपको विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल का पूरा कार्यक्रम और दोनों टीमों का पूरा स्‍क्‍वाड बताते हैं।

आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 – 7-11 जून 2023, लंदन, द ओवल। 12 जून रिजर्व डे।

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को 28 मई तक स्‍क्‍वाड की संख्‍या 17 से कम करके 15 करनी होगी।

WTC 2023 Final के लिए दोनों टीमों का स्‍कवाड

भारतीय टीम इस प्रकार है – रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्‍य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद शमी, मोहम्‍मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।

ऑस्‍ट्रेलिया टीम इस प्रकार है – पैट कमिंस (कप्‍तान), स्‍कॉट बोलैंड, एलेक्‍स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्‍मान ख्‍वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्‍यू रेनशॉ, स्‍टीव स्मिथ, मिचेल स्‍टार्क और डेविड वॉर्नर।- डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में 15 खिलाड़ी रहेंगे।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency