देश में 24 घंटे में कोरोना के मामलों में आई कमी, 57410 हुए एक्टिव केस
देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली है। मंत्रालय के मुताबिक, एक दिन में कोरोना के कुल 9,355 मामले दर्ज किए गए हैं। कल यानी 26 अप्रैल को कुल 9,629 केस सामने आए थे।
लगातार घट रहे एक्टिव केस
देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब लगातार कम हो रही है। कोरोना के मौजूदा एक्टिव केस घटकर 57,410 हो गए हैं। 24 अप्रैल को सक्रिय मरीज 65,683 थे। 25 अप्रैल को एक्टिव केसों की संख्या घटकर 63,380 हो गई। 26 अप्रैल को देश में एक्टिव केस 61,013 थे।
26 लोगों की मौत
बीते 24 घंटे में कोरोना से कुल 26 लोगों की जान भी गई है। इसके साथ ही कोरोना से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर अब 5 लाख 31 हजार 424 हो गया है। देश में कोरोना के कुल 4.49 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा अब तक कुल 4 करोड़ 43 लाख 35 हजार 977 लोग इससे रिकवर हो चुके हैं।
- डेली पॉजिटिविटी दर- 4.08 फीसदी
- साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर- 5.36 फीसदी
- एक्टिव केस- 0.13 फीसदी
- रिकवरी दर- 98.69 फीसदी
- मृत्यु दर- 1.18 फीसदी
220.66 करोड़ से ज्यादा लगी वैक्सीन
देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 220.66 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुकी है। 102.74 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली खुराक लग चुकी है। वहीं, 95.19 करोड़ से ज्यादा लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। 22.72 करोड़ से ज्यादा प्रीकाशन डोज भी लगाई जा चुकी है।