एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली…

भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला हफ्ता मिला-जुला रहा। इस दौरान बाजार मूल्यांकन के हिसाब से टॉप 10 में चार कंपनियों के मूल्यांकन में संयुक्त रूप से 56,006.15 करोड़ रुपये की गिरावट हुई है। इसमें सबसे अधिक नुकसान एचडीएफसी ग्रुप को हुआ है।

पिछले हफ्ते बीएसई का मुख्य सूचकांक सेंसक्स 58.15 या 0.09 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 61,054. 29 अंक पर बंद हुआ था। बता दें, MSCI की ओर से बिकवाली की आशंका चलते शुक्रवार के सत्र में एचडीएफसी लिमिटेड का शेयर 5.63 प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक का शेयर 5.90 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ था।

HDFC के साथ इन शेयरों में हुआ नुकसान

एचडीएफसी बैंक

का बाजार मूल्यांकन 34,547.61 करोड़ रुपये घटकर 9,07,505.07 करोड़ रुपये, एचडीएफसी लिमिटेड का बाजार मूल्यांकन 13,584.90 करोड़ रुपये घटकर 4,95,541.41 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 6,356.46 करोड़ रुपये घटकर 4,39,153.22 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,517.18 करोड़ रुपये घटकर 5,14,370.01 करोड़ रुपये रह गया।

RIL और HUL समेत इन शेयरों में हुआ फायदा

RIL ने 14,279.06 करोड़ रुपये जोड़े हैं, जिससे उसका मूल्यांकन 16,51,687.33 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का बाजार पूंजीकरण 10,949.09 करोड़ रुपये बढ़कर 5,87,632.77 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 6,583.1 करोड़ रुपये बढ़कर 6,47,532.81 करोड़ रुपये और टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 5,433.69 करोड़ रुपये बढ़कर 11,82,184.61 करोड़ रुपये हो गया है।

वहीं आईटीसी का 4,598.37 करोड़ रुपये बढ़कर 5,32,975.54 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 2,696.74 करोड़ रुपये बढ़कर 5,22,358.84 करोड़ रुपये हो गया।

शेयर बाजार की टॉप 10 कंपनियां

बाजार मूल्यांकन के हिसाब से टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस अभी भी शीर्ष पर बनी हुई है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इन्फोसिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान है।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency