द केरल स्टोरी फिल्म का ऑस्ट्रेलियन कलेक्शन आया सामने, जानें कमाई…
फिल्म द केरल स्टोरी भले ही देश में दो राज्यों में बैन है और कोर्ट में इसका मामला जारी है लेकिन विदेश में फिल्म धमाका कर रही है। अदा शर्मा की फिल्म इंडिया में अच्छा परफॉर्म कर रही है और अब फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में भी जलवा बिखेरा है। सुदीप्तो सेन निर्देशित द केरल स्टोरी का ऑस्ट्रेलियन बॉक्स ऑफिस सामने आया है। जानें कितनी हुई कमाई।
ऑस्ट्रेलिया में कितनी हुई द केरल स्टोरी की कमाई
एक ओर जहां द केरल स्टोरी इंडिया में अपने बजट से दोगुना कमाई कर चुकी है तो दूसरी ओर फिल्म का ऑस्ट्रेलिया में भी जलवा देखने को मिल रहा है। तरण आदर्श ने द केरल स्टोरी के ऑस्ट्रेलियन कलेक्शन का अपडेट दिया है। तरण ने अपने ट्वीट में बताया है कि फिल्म ने पहले दिन गुरुवार को 15,361 ऑस्ट्रेलियन डॉलर की कमाई की तो दूसरे दिन फिल्म ने 66,580 ऑस्ट्रेलियन डॉलर का कलेक्शन हुआ। इसके साथ ही ट्वीट में बताया है कि दूसरे दिन की कमाई 33 लोकेशन्स से हुई है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 81,941 ऑस्ट्रेलियन डॉलर यानी 44.76 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
इंडिया में कितना हुआ द केरल स्टोरी का कलेक्शन
द केरल स्टोरी ने ओपनिंग डे में 8.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, वहीं ओपनिंग वीकेंड में ये कमाई 35.49 करोड़ रुपये रहा था। फिल्म ने पहले हफ्ते में 81.14 करोड़रुपये का कलेक्शन किया और फिल्म की कुल कमाई 93.37 करोड़ रुपये हो गई है।
पहले दिन: 8.03 करोड़ रुपये
दूसरे दिन: 11.22 करोड़ रुपये
तीसरे दिन: 16.40 करोड़ रुपये
चौथे दिन: 10.07 करोड़ रुपये
पांचवे दिन: 11.14 करोड़ रुपये
6वें दिन: 12 करोड़ रुपये
7वें दिन: 12.50 करोड़ रुपये
8वें दिन: 12.23 करोड़ रुपये