त्योहारी सीजन के चलते शहर में उठाईगिरी गैंग हुए सक्रिय

त्योहारी सीजन के चलते शहर में उठाईगिरी गैंग सक्रिय हो गया है। रायपुर के मौदहापारा इलाके में दिनदहाड़े बुजुर्ग के साथ आटो में हुई 53 हजार रुपयो की पहली उठाईगिरी का मामला सामने आया है। शनिवार की दोपहर में हुई उठाईगिरी के बावजूद पुलिस ने नही की कोई एफआईआर दर्ज नहीं की थी। दरअसल मामला दो थाना सीमा के बीच उलझ गया था। जहां घटना हुई वह गंज थाने में आता है। हालांकि कि मौदहापारा थाना पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज कर लिया है।मौदहापारा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अम्बेडकर अस्पताल के पास चिकनी मंदिर के पास एक बुजुर्ग ऑटो मैजिक में बैठा। मैजिक चालक कुछ दूर ले जाने के बाद आगे जाने से मना कर दिया। जिस पर बुजुर्ग वहीं उतर गया। गाड़ी वाला चला गया। जब बुजुर्ग ने देखा तो उसका पैसे से भरा बैग पार हो गया था।

दिन भर भटकता रहा बुजुर्गबुजुर्ग दिनभर थाने के चक्कर काटते रहे। बाद में दूसरे दिन बुजुर्ग को बुला कर मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button