दिल्ली-एनसीआर के शहरों में भी लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतें…

दिल्ली-एनसीआर के शहरों में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। रविवार को भी दिल्ली और नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत अन्य शहरों में में पेट्रोल और डीजल के दाम 35-35 पैसे बढ़े हैं। पेट्रोल की कीमत 0.35 रुपये बढ़कर 109.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 0.35 रुपये बढ़कर 98.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है। नोएडा में पेट्रोल की नई कीमतें 106.12 प्रति लीटर हो गई हैं। जबकि डीजल 98.38 प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं गाजियाबाद में डीजल 98.18 रुपये प्रतिलीटर तो पेट्रोल 105.9 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पेट्रोल 106.53 प्रति लीटर तो डीजल Rs 98.48 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, फरीदाबाद की बात करें तो यहां पर पेट्रोल 106.51 प्रति लीटर तो डीजल 98.77 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 115.15 रुपये और डीजल की कीमत 106.23 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल Rs 109.79 प्रति लीटर हो गया है, तो डीजल की कीमत 101.19 रुपये लीटर हो गई है। चेन्नई में पेट्रोल 106.04 रुपये लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 102.25 रुपये लीटर हो गया है।

बता दें कि तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में 35-35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया था। अगर अक्टूबर महीने में की बात करें तो अब तक पेट्रोल के दामों में 5 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है। पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि से लोग परेशान हैं। तेल के दाम बढ़ने से सब्जियां और राशन सामाग्री भी महंगी हो गई है। इनके भी दाम तेजी से बढ़ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button