फिल्म हब के रूप में विकसित होगा अब उत्तराखंड: पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड को फिल्म हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए उनकी सरकार जल्द ही नई फिल्म नीति ला रही है।
धामी ने यह बात सोमवार को नैनीताल दौरे पर बलरामपुर हाउस में वेब सीरीज काफल के प्रोमोशन के मौके पर कही। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को फिल्म पर्यटन के अनुकूल बनाना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश को फीचर फिल्म, वेब सीरीज, टीवी सीरियल आदि के हब के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में राज्य को बेस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का पुरस्कार मिला है। सरकार की ओर से फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों को ऑनलाइन अनुमति की व्यवस्था की गई है।
प्रदेश सरकार जल्द ही नई फिल्म नीति ला रही है। इसके लिए विभिन्न राज्यों की फिल्म नीति का अध्ययन किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि उनकी सरकार की ओर से कुमाऊंनी, गढ़वाली एवं जौनसारी फिल्मों एवं वेब सीरीज के निर्माण पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। इससे स्थानीय लोक कला एवं संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्राकृतिक रूप से खूबसूरत उत्तराखंड शूटिंग के लिये एक प्रमुख स्थल है। उन्होंने फिल्म निर्माताओं से प्रदेश ही हसीन वादियों का लाभ लेकर फिल्म निर्माण की मांग की।
मुख्यमंत्री ने हिमश्री फिल्म और डिज्नी हॉटस्टार के संयुक्त तत्वावधान में बनाई जा रही वेब सीरिज काफल की प्रशंसा की और पूरी टीम को शुभकामनाएं भी दी। इस वेब सीरिज का निर्माण पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की सुपुत्री की ओर से किया जा रहा है। रोमाटिंक और कॉमेडी पर आधारित इस फिल्म में 150 से अधिक स्थानीय कलाकार हैं। इस फिल्म के माध्यम से उत्तराखंड की कला और संस्कृति का प्रचार-प्रसार किया जा सकेगा।