जी.एस.टी. विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, रेलवे स्टेशन से कई नग कब्जे में लिए
स्टेट जी.एस.टी. विभाग के मोबाइल विंग ने स्थानीय लुधियाना रेलवे स्टेशन से 16 नग कब्जे में लिए जो बिना बिल व पर्ची के थे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ज़ब्त नगो में ब्रांडेड शूज बताए जा रहे है जिसकी अभी फिजिकल जांच की जाएगी और चैक किया जाएगा।
माल को पकड़ कर अधिकारियों ने पेटी माफिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया साथ ही सरकार के राजस्व को होने वाले नुकसान से भी बचाया। यह कार्रवाई लुधियाना मोबाइल विंग स्टेट टैक्स ऑफिसर की अगुवाई में की गई, जबकि उनके साथ इंस्पैक्टर व पुलिस मुलाजिम भी शामिल रहे।