कृति सेनन: कृति ने महिला और पुरुष प्रधान फिल्मों को लेकर दी अपनी राय, जानिये क्या?
बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्रियों में एक नाम कृति सेनन का भी हैं। अभिनेत्री ‘गणपत: ए हीरो इज बॉर्न’ फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में, 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में कृति सेनन को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस बीच, अभिनेत्री ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में पुरुष और महिला प्रधान फिल्मों को लेकर अपनी राय पेश की है, जिसमें उन्होंने कहा कि इन फिल्मों को अलग तरीके से बनाया जाता है ताकि वे अच्छी कमाई कर सकें।
पुरुष प्रधान फिल्मों पर दी यह राय
हाल ही में, एक इंटरव्यू में कृति सेनन ने बताया कि कैसे पुरुष प्रधान फिल्मों को अलग ढंग से पेश किया जाता है ताकि वे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर सकें। अभिनेत्री ने कहा, ‘यह एक तरह का चक्र है। इन फिल्मों को बड़े बजट के साथ जीवन से भी बड़े पैमाने के रूप में तैयार किया जाता है। अंत में इन फिल्मों की कमाई अच्छी होती है और मुझे लगता है कि किसी को वास्तव में आगे आने की जरूरत है।’
महिला प्रधान फिल्मों में मेकर्स नहीं लेते जोखिम
अभिनेत्री ने महिला प्रधान फिल्म की बात करते हुए कहा कि इन फिल्मों को बनाने को जोखिम मेकर्स नहीं लेते हैं। कृति सेनन ने कहा, ‘अगर इन फिल्मों को भी पुरुष प्रधान फिल्मों की तरह पेश किया जाए तो हम इस बात से डरते हैं कि यह क्या कमाई करेगी या क्या नहीं करेगी। इसलिए यही कारण है ही हम इसकी स्थिति को सीमित रखते है और अधिक कमाई नहीं कर पाते हैं।’
इस फिल्म में आईं नजर
कृति सेनन के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री हालिया रिलीज फिल्म ‘गणपत: ए हीरो इज बॉर्न’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में कृति सेनन के अलावा टाइगर श्रॉफ, अमिताभ बच्चन सहित कई स्टार्स नजर आएं। कृति सेनन की इस फिल्म को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली। गणपत विकास बहल द्वारा निर्देशित, फिल्म वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल द्वारा निर्मित है।