छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 : जेसीसीजे ने जारी की प्रत्याशियों की दसवीं लिस्ट, पढिये पूरी ख़बर?
छत्तीसगढ़ चुनाव 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी ने अपनी उम्मीदवारों की दसवीं सूची जारी की है। इस सूची में पार्टी ने कुल 9 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान ने उतारा है।
पाटन से शीतकरण महिलवार, तो रायपुर उत्तर से मंशु निहाल को सियासी रण में उतारा है। पार्टी ने अब तक 10 सूची जारी कर दी है।
बीते दिनों 28 अक्टूबर को जेसीसीजे ने सातवीं, आठवीं और नौवीं सूची भी जारी की है। इसमें पार्टी ने दस से अधिक उम्मीदवारों को मौका दिया है। वहीं आरंग विधानसभा से राज मंहत डॉ. के आर सोनवानी को चुनावी रण में उतार दिया है। इसके साथ ही सारंगढ़ से डॉ. छबीलाल रात्रे, तो धरसीवां से डॉ. अमीन खान को मौका दिया है।