उत्तरप्रदेश: आज होगी सर्वदलीय बैठक, कल से बदली रहेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था

विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। साथ ही सत्र के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं।

विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। बैठक दोपहर 12.30 बजे विधानभवन में होगी। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना, भाजपा सरकार के सहयोगी दल और विपक्षी दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। बैठक के बाद कार्यमंत्रणा समिति की बैठक कर विधानसभा सत्र संचालन का एजेंडा भी तय किया जाएगा। विधानमंडल सत्र 28 नवंबर से शुरू हो रहा है। इसके साथ ही विधानमंडल सत्र मंगलवार से प्रस्तावित है। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं। हजरतगंज इलाके में सत्र के दौरान यातायात परिवर्तित रहेगा। हालांकि, वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबंधित मार्ग पर भी एंबुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन आदि को पुलिस निकलवाएगी। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।

इधर से नहीं जा सकेंगे

इधर से जा सकेंगे

Exit mobile version