‘एनिमल’ फिल्म को फैश का मिल रहा प्यार,कमाई का आकड़ा इतने करोड़ के पार !
रणबीर कपूर की एनिमल एक दिसंबर को अपने रिलीज़ होने वाले दिन से ही सिनेमाघरों में धमाल मचा रखी है. रणबीर कपूर की इस मूवी को उनके करियर के बेस्ट फिल्मों में गिना जा रहा है. एनिमल सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से रणबीर के फैंसो और दर्शको का खूब प्यार मिल रहा है. सिनेमाघरों में दर्शको प्यार देख मूवी की कमाई का आकड़ा 100 करोड़ का लगाया जा रहा था. लेकिन ऐसा कुछ देखने के लिए नही मिला है. अब यह देखना दिलचस्प होगा की रणबीर कपूर की एनिमल कितना कलेक्शन करती है.
बता दें कि रणबीर कपूर की एनिमल मूवी को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है. जिसमें रणबीर कपूर , बॉबी देओल अनिल कपूर औऱ रश्मिका मंदाना लीड रोल की निभा रहे है. जानकारी के मुताबिक़ ‘एनिमल’ 45 से 50 करोड़ के बीच कमाई का आकड़ा लगाया जा रहा है. ऐसे में मूवी से अच्छी कमाई के लिए थिएटर मालिकों के द्वारा आधी रात और सुबह शोज़ की बुकिंग की जा रही है.
ऐसे मे एनिमल के एडवांस बुकिंग को लेकर आकड़ा लगाया जा रहा है कि 30-35 करोड़ हिन्दी सिनेमाघरों से और साउथ वर्ज़न, बाकी अन्य से ट्रेड ऐनलिस्ट (Trade Analyst) तरण आदर्श के जानकारी के अनुसार ‘एनिमल’ 63 करोड़ रुपए की भयानक ओपनिंग के साथ खुली है. तरण आदर्श के आकड़ा के अनुसार हिंदी वर्ज़न से ‘एनिमल’ 54.75 करोड़ की माई की है.