लेबनान के बेरूत में इमारत ढहने से 4 लोगों की मौत, 3 घायल
लेबनान के बेरूत में इमारत ढहने से चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। सोमवार को हुए इस भीषण हादसे में कई लोगों के दबे होने की संभावना है। समाचार एजेंसी एपी ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि मलबे के नीचे दबे लोगों की तलाश की जा रही है।
दो साल पहले दिया गया था खाली करने का आदेश
मालूम हो कि लेबनान में कई दिनों की भारी बारिश हो रही है। एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि नगरपालिका ने इस चार मंजिला इमारत को दो साल पहले ही खाली करने का आदेश दिया था। उन्होंने बताया कि नगरपालिका के आदेश को अंदेखा करते हुए इमारत के मालिक ने सीरियाई परिवारों को अपार्टमेंट किराए पर दे दिए।