हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत के दिन देवों के देव महादेव के संग मां पार्वती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है। हर महीने के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत किया जाता है। ऐसे में माघ माह में प्रदोष व्रत आज यानी 21 फरवरी, 2024 को है। प्रदोष व्रत को लेकर मान्यता है कि इस अवसर पर महादेव की पूजा करने से साधक की सभी मनोकामना पूरी होती है और भगवान प्रसन्न होते हैं। ज्योतिष शास्त्र में प्रदोष व्रत को लेकर कुछ उपाय बताए गए हैं, जिनको करने से कई मुश्किलों से मुक्ति पाई जा सकती है। आइए जानते हैं प्रदोष व्रत के उपायों के बारे में।
प्रदोष व्रत के उपाय (Pradosh Vrat Ke Upay)
-प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की शुभ मुहूर्त में पूजा करें और इसके बाद शिवलिंग पर कच्चा दूध और गंगाजल अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से भोलेनाथ प्रसन्न होकर साधक की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।
-इसके अलावा इस दिन ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करना बेहद उत्तम माना जाता है। इस मंत्र का जाप 108 बार करें। माना जाता है कि ऐसा करने से भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में सुख-शांति का आगमन होता है। मान्यता है कि मंत्र का नियमित रूप से जाप करने से अकाल मृत्यु का भय खत्म हो जाता है।
-अगर आपकी कुंडली में शुक्र दोष होने की वजह से विवाह में बाधा आ रही है, तो ऐसे में प्रदोष व्रत के दिन जल में शहद और सफेद तिल डालकर भगवान शिव का अभिषेक करें और दीपक जलाकर पूजा करें। मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से जातक की कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होता है। साथ ही विवाह के योग बनते हैं।
प्रदोष व्रत 2024 शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, माघ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ 21 फरवरी को सुबह 11 बजकर 27 मिनट से होगा और इसके अगले दिन यानी 22 फरवरी को दोपहर 01 बजकर 21 मिनट पर तिथि समाप्त होगी। ऐसे में प्रदोष व्रत आज यानी 21 फरवरी को है।