इस वेडिंग सीजन ऐसे करें कांजीवरम साड़ी को कैरी

वेडिंग सीजन चल रहा है। ऐसे में हर कोई इस खास मौके के लिए खास लुक पाना चाहता है। खासकर महिलाएं अक्सर अपने लुक को लेकर काफी कॉन्शियस रहती हैं। अगर आप भी इस वेडिंग सीजन खास लुक पाना चाहती हैं, तो लहंगे की जगह पारंपरिक साड़ी ट्राई कर सकती हैं। डिजाइनर साड़ियों के अलावा कांजीवरम साड़ी एक ऐसा विकल्प, जो हर फंक्शन में चार चांद लगा देती है।

कांजीवरम साड़ी में महिलाएं खूबसूरत तो लगती ही हैं, साथ ही ये आपको एक रॉयल लुक भी देती है। अगर इस बार किसी शादी पर आप भी कांजीवरम साड़ी पहनने की सोच रही हैं, तो आज हम आपके लिए कांजीवरम साड़ी को कुछ खआस अंदाज से ड्रेप करने के आइडियाज लेकर आएं हैं। आजकल कई तरह से महिलाएं साड़ी को ड्रेप करती हैं, तो आइए जानते हैं कांजीवरम साड़ी को कुछ अलग अंदाज में ड्रेप करने के तरीकों के बारे में-

क्लासिक ड्रेप
कांजीवरम साड़ी को पहनने का पारंपरिक तरीका निवी स्टाइल है, जिसमें साड़ी को आम तौर पर पहन कर पल्लू को कंधे पर खोल कर लटका दिया जाता है। इससे साड़ी की डिजाइन और बॉर्डन खुलकर दिखते हैं।

कंट्रास्ट ब्लाउज
अपनी कांजीवरम साड़ी को कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहनें,जो साड़ी के कलर से मेल खाता हो। बोल्ड लुक के लिए आप बॉर्डर से मैच करता हुआ ब्लाउज या कॉन्ट्रास्टिंग शेड चुन सकती हैं।

स्टेटमेंट जूलरी
झुमके, चोकर्स या लंबा हार जैसे स्टेटमेंट ज्वेलरी चुनें, जो साड़ी को एक रॉयल लुक दें। पारंपरिक लुक के साथ गोल्ड या एंटीक जूलरी अच्छी लगती हैं।

बेल्ट के साथ
अपनी साड़ी को आप बेल्ट के साथ एक न्यू लुक दे सकती है। आप अपनी कमर पर एक ट्रेडिशनल टाइप बेल्ट के साथ साड़ी को कैरी करें।

हाफ साड़ी स्टाइल
पल्लू को एक कंधे पर लपेटकर और पीछे की ओर प्लीट करके हाफ साड़ी स्टाइल के साथ पहन सकते हैं। ये कांजीवरम साड़ी में काफी अच्छा लुक देती है। खासकर साउथ में महिलाएं और लड़कियां हाफ साड़ी पहनती हैं।

कंटेम्परेरी ब्लाउज
कांजीवरन साड़ी को कंटेम्परेरी ब्लाउज डिजाइन के साथ ट्राई करें, जैसे हॉल्टर नेक, कोल्ड-शोल्डर या हाई-नेक ब्लाउज। इससे साड़ी का लुक खिलकर नजर आता है।

लेयर्ड लुक
कांजीवरम साड़ी को लेयरिंग एलिमेंट से जोड़ने के लिए शीर जैकेट या केप के साथ पहनें। इससे आपको एक शाही लुक मिलेगा।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency