अग्नि-5 मिसाइल की टेस्टिंग से पाकिस्तान में मची खलबली

पाकिस्तान ने भारत से बैलिस्टिक मिसाइलों के टेस्ट की निर्धारित समयसीमा का पालन करने का अनुरोध किया है।

मिसाइल अग्नि-5 की टेस्टिंग को लेकर पाक ने क्या कहा?
भारत द्वारा किए गए कई परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल अग्नि-5 के टेस्ट के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए पाकिस्तान विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि हमने 11 मार्च को भारतीय मिसाइल परीक्षण पर गौर किया था क्योंकि भारत ने पाकिस्तान को इसकी अग्रिम सूचना तो दी थी लेकिन तीन दिन की समयसीमा का पालन नहीं किया गया।

दोनों देश मिसाइल परीक्षण की अग्रिम सूचना देते हैं
बलूच ने कहा कि हमने भारत से कहा है कि समझौते का पूरी तरह पालन किया जाना चाहिए। भारत और पाकिस्तान दोनों ही पिछले कई सालों से एक-दूसरे को मिसाइल परीक्षण की अग्रिम सूचना देते रहे हैं।

सोमवार को भारत ने अपने ‘मिशन दिव्यास्त्र’ के तहत स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि-5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किया था और ऐसा करके वह चुनिंदा देशों के समूह में शामिल हो गया।

Related Articles

Back to top button