Site icon UP Digital Diary

एनवीएस नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की ओर से नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 30 अप्रैल 2024 तक जारी रहेगी। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

एप्लीकेशन फॉर्म एनवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है। आवेदन से पहले अभ्यर्थी पात्रता की जांच अवश्य कर लें।

कैसे करें आवेदन

आवेदन शुल्क
इस भर्ती में भाग लेने के लिए फीमेल स्टाफ नर्स पदों पर आवेदन के साथ 1500 रुपये शुल्क जमा करना होगा। अन्य सभी पोस्ट के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये तय किया गया है। एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा।

भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 1377 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से महिला स्टाफ नर्स के 121 पद, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, ग्रुप बी के 05 पद, ऑडिट असिस्टेंट ग्रुप बी के 12 पद, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर ग्रुप बी के 04 पद, लीगल असिस्टेंट, ग्रुप बी के 01 पद, स्टेनोग्राफर, ग्रुप सी के 23 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर, ग्रुप C के 02 पद, केटरिंग सुपरवाइजर, ग्रुप C के 78 पद,जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, ग्रुप सी (HQ/ RO कैडर) के 21 पद, जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, ग्रुप सी (JNV कैडर) के 360 पदों, इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर, ग्रुप C के 128 पदों, लैब अटेंडेंट, ग्रुप C जे 161 पदों, मेस हेल्पर, ग्रुप C के 442 पदों और मल्टी टास्किंग स्टाफ, ग्रुप C के 19 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Exit mobile version