26 अप्रैल को दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटों पर होगा मुकाबला
उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो चुके है। अब सभी राजनीतिक दलों ने दूसरे चरण के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश में 26 अप्रैल को दूसरे चरण की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इसके लिए सभी तैयारियां की जा रही है। पार्टियों के स्टार प्रचारक और दिग्गज नेता अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं कर रहे है। सभी दल लोकसभा चुनाव जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।
दूसरे चरण में इन सीटों पर होगा मतदान
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में 26 अप्रैल को मतदान होगा। सभी राजनीतिक दलों ने इन सीटों पर अपने उम्मीदवार भी घोषित कर दिए है। जानकारी के मुताबिक, दूसरे चरण की 8 लोकसभा सीट के लिए 28 मार्च को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की गई थी। 8 अप्रैल को नाम वापसी के आखिरी दिन तीन उम्मीदवारों ने अपना पर्चा वापस ले लिया है। इसमें मेरठ से निर्दलीय प्रत्याशी मो अफजाल, अलीगढ़ से राष्ट्रीय जनसंचार दल के मुकेश कुमार और निर्दलीय प्रत्याशी भूपेन्द्र पाल सिंह ने अपना नाम वापस लिया है। इस तरह दूसरे चरण की 8 सीटों के लिए कुल 91 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
1. मथुरा लोकसभा सीट से उम्मीदवार
बसपा- सुरेश सिंह
कांग्रेस- मुकेश धनगर
भाजपा- हेमा मालिनी
2. मेरठ लोकसभा सीट से प्रत्याशी
बसपा- देवव्रत त्यागी
भाजपा- अरुण गोविल
सपा- सुनीता वर्मा
3. अमरोहा लोकसभा सीट से उम्मीदवार
बसपा- मुजाहिद हुसैन
कांग्रेस-सपा गठबंधन- दानिश अली
भाजपा- कंवर सिंह तंवर
4. गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट से प्रत्याशी
बसपा- राजेंद्र सोलंकी
सपा- महेन्द्र नागर
बीजेपी- डॉ महेश शर्मा
5. गाजियाबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार
बीजेपी- अतुल गर्ग
कांग्रेस- डॉली शर्मा
बसपा- नंद किशोर पुंडीर
6. अलीगढ़ लोकसभा सीट से यह प्रत्याशी मैदान में
सपा- बिजेंद्र सिंह
बसपा- हितेंद्र कुमार
बीजेपी- सतीश गौतम
7. बुलंदशहर लोकसभा सीट से उम्मीदवार
सपा-कांग्रेस गठबंधन- शिवराम वाल्मीकि
बीजेपी- भोला सिंह
बसपा- गिरीश चंद्र
8. बागपत लोकसभा सीट से उम्मीदवार
भाजपा- राजकुमार सांगवान
बसपा- प्रवीण बंसल
सपा-गठबंधन- अमरपाल शर्मा