टाटा ग्रुप, डिज्नी से टाटा प्ले में खरीदेगी 30% हिस्सा

वाल्ट डिज्नी कंपनी ने भारत में अपने टीवी चैनल (Tata Play) के एक छोटे हिस्से को टाटा ग्रुप को बेचने का फैसला किया है। ऐसा करने से डिज्नी भारत में अपने बाकी बिजनेस को मुकेश अंबानी की मीडिया कंपनी के साथ मर्जर करने में फोकस कर पाएगी। इस डील में, टाटा प्ले लिमिटेड की कीमत लगभग 1 बिलियन डॉलर लगाई गई है। सूत्रों के मुताबिक, टाटा ग्रुप ने डिज्नी से 29.8% हिस्सा खरीदने के बाद इस टीवी प्लेटफॉर्म का पूरा नियंत्रण ले लिया है। यह सौदा ऐसे समय में हुआ है जब भारत का मीडिया जगत बड़े बदलाव से गुजर रहा है।

फरवरी के अंत में डिजनी ने एक बाइंडिंग एग्रीमेंट पर साइन किया था, जिसके तहत उसकी भारतीय इकाई का विलय Viacom 18 Media Pvt के साथ किया जाएगा। इस तरह से Viacom 18 Media Pvt 8.5 बिलियन डॉलर की एक मनोरंजन कंपनी बन जाएगी, जिसके 75 करोड़ दर्शक होंगे और यह दुनिया के इस घनी आबादी वाले देश में इस क्षेत्र में अपना दबदबा बनाएगी।

टाटा प्ले की शुरुआत 2001 में टाटा ग्रुप और TFCF कॉर्प (पहले ट्वेंटी-फर्स्ट सेंचुरी फॉक्स के नाम से जानी जाती थी) के बीच एक ज्वाइंट वेंचर के रूप में हुई थी। यह कंपनी सेट-टॉप बॉक्स के जरिए टीवी दिखाने और अपने ऐप के जरिए ऑनलाइन स्ट्रीमिंग दोनों की सुविधा देती है। टाटा संस की वेबसाइट के अनुसार, पूरे भारत में इसके 2 करोड़ 30 लाख कनेक्शन हैं। टाटा प्ले ने 2022 में गुप्त रूप से भारत में ही शेयर बाजार में उतरने के लिए आवेदन किया था, लेकिन अभी तक इसकी लिस्टिंग नहीं हुई है।

सूत्रों के मुताबिक, इस साल की शुरुआत में टाटा ग्रुप ने टेमासेक होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड का हिस्सा खरीदकर टाटा प्ले में अपनी हिस्सेदारी को 70% से थोड़ा ज्यादा कर लिया। टेमासेक ने अपनी वेबसाइट के अनुसार, सबसे पहले 2007 में टाटा स्काई (जैसा कि उस वक्त इसे जाना जाता था) में निवेश किया था।

Related Articles

Back to top button