इंडियन एयरफोर्स में एयरमैन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन हुए स्टार्ट

इंडियन एयरफोर्स की ओर से ग्रुप Y के तहत एयरमैन (01/2025) पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 22 मई से शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी एयरमैन पदों के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 5 जून 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल पोर्टल airmenselection.cdac.in पर जाकर भरा जा सकता है। इसके अलावा आप इस पेज पर दिए गये आवेदन के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

कैसे करें अप्लाई
इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको एयरमैन भर्ती से सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब अगले पेज पर आपको To Register Click here लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा।
इसके बाद आपको ने डिटेल भरकर आवेदन पत्र पूर्ण करना होगा।

कौन कर सकता है आवेदन
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी एवं अंग्रेजी विषयों के साथ 12वीं/ इंटरमीडिएट या समकक्ष उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अभ्यर्थी के अंग्रेजी विषय में कम से कम 50 फीसदी अंक होने अनिवार्य हैं।

आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी 2004 से पहले एवं 02 जनवरी 2008 के बाद न हुआ हो। मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड पदों के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 21 वर्ष तय की गई है। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

Related Articles

Back to top button