50MP कैमरा और कई खास फीचर्स वाले Samsung के इस फोन की कीमत आई सामने

सैगसंग स्मार्टफोन मार्केट में नए डिवाइस को लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसे सैमसंग गैलेक्सी F55 के बारे में बता रहे हैं। आपको बता दें कि सैमसंग को 16 मई को भारत में गैलेक्सी F55 5G स्मार्टफोन लॉन्च करना था, मगर अज्ञात कारणों से ब्रांड ने इसे 27 मई तक के लिए टाल दिया।

अब लॉन्च से पहले डिवाइस की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। यहां हम इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

कितनी है गैलेक्सी F55 5G की कीमत?

  • इस फोन को तीन कॉन्फिगरेशन में पेश किया जा रहा है। इसके 8GB+128GB के वेरिएंट की कीमत 26,999 हो सकती है।
  • वहीं इसके 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट की 32,999 में हो सकती है।
  • इसके अलावा सभी तीन मॉडलों पर बैंक कार्ड छूट मिलेगी, जिससे उनकी कीमतें 2,000 रुपये तक कम हो जाएंगी।

सैमसंग गैलेक्सी F55 5G स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले-
सैमसंग गैलेक्सी F55 5G में 6.7-इंच सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट, FHD+ रेजोल्यूशन और 1,000nits की अधिकतम ब्राइटनेस मिलती है।

प्रोसेसर- इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट मिलेगा, जिसे 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है।

कैमरा- इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल हो सकता है। वहीं सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होने की उम्मीद है।

बैटरी- गैलेक्सी F55 5G में 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। यह संभवतः एंड्रॉइड 14 पर आधारित वन यूआई 6.0 पर चलेगा।

Related Articles

Back to top button