Galaxy Watch 7 Ultra की लॉन्च से पहले डिटेल आई सामने

Samsung अपनी आगामी गैलेक्सी वॉच 7 सीरीज के तीन अलग-अलग संस्करण लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, और इसमें बिल्कुल नए डिजाइन के साथ गैलेक्सी वॉच 7 अल्ट्रा (Samsung Galaxy Watch 7 Ultra) का नाम भी शामिल है।

साल के शुरुआत में इस वॉच को लेकर रेंडर सामने आए थे और अब इसे लेकर नई जानकारी सामने आई है। अपकमिंग वॉच में डिस्प्ले में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

सामने आए रेंडर्स
सामने आए रेंडर्स से इस वॉच के डिजाइन की झलक मिलती है। यह स्क्वायर बॉडी और सर्कुलर डिस्प्ले के साथ देखी गई है। वॉच का डिजाइन देखने में ज्यादा बदला हुआ दिखाई नहीं देता है। लेकिन फीचर्स के मामले में कई चीजें नई देखने को मिल सकती हैं। सर्कुलर चौकोर डिजाइन जो सैमसंग द्वारा ऐप आइकन के लिए अपने सॉफ्टवेयर अनुभव में उपयोग किए जाने वाले स्क्वार्कल के समान है।

मिलेंगे नए फीचर्स
नई वॉच में तीन बटन दिखाई देते हैं। जबकि पहले वॉच में दो ही बटन सैमसंग के द्वारा ऑफर की जाती रही हैं। लेकिन इसमें दो सामान्य बटनों से अलग एक नई बटन भी है, जो कि बिल्कुल नया है। इस बटन को किस लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

गैलेक्सी वॉच 7 अल्ट्रा का साइज के लिहाज से बड़ी होगी। इसके साइज की डिटेल कई रेंडर्स में सामने आ चुकी है। इसका डाइमेंशन 47 x 47.4 x 16.4 मिमी बताते हैं, जो पिछले साल की गैलेक्सी वॉच 6 क्लासिक की तुलना में काफी बड़ा और अधिक मोटा है।

Galaxy Unpacked 2024 इवेंट में होगी लॉन्च?
सैमसंग गैलेक्सी वॉच 7 अल्ट्रा को कंपनी के अपकमिंग Galaxy Unpacked 2024 इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। यह इवेंट पेरिस में होगा। इसमें गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 और कंपनी की पहली गैलेक्सी रिंग भी लॉन्च हो सकती है।

Related Articles

Back to top button