13 हजार रुपये के बजट में Samsung का 6000mAh बैटरी फोन आ सकता है पसंद

एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं और बजट 12 से 13 हजार रुपये तक जा सकता है तो ये जानकारी आपके काम की साबित हो सकती है।इस बजट पर सैमसंग का 6000mAh बैटरी फोन चेक किया जा सकता है। दरअसल हम यहां Samsung Galaxy M15 5G की बात कर रहे हैं।सैमसंग के इस फोन को खरीदने की पहली वजह फोन की बड़ी बैटरी हो सकती है।

एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं और बजट 12 से 13 हजार रुपये तक जा सकता है तो ये जानकारी आपके काम की साबित हो सकती है।

इस बजट पर सैमसंग का 6000mAh बैटरी फोन चेक किया जा सकता है। दरअसल, हम यहां Samsung Galaxy M15 5G की बात कर रहे हैं।

इस फोन को आप तीन कलर ऑप्शन Blue Topaz, Celestial Blue और Stone Grey में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं सैमसंग का ये फोन क्यों खरीदना सही होगा-

किन खूबियों के साथ आता है Samsung Galaxy M15 5G

पावरफुल बैटरी वाला फोन

सैमसंग के इस फोन को खरीदने की पहली वजह फोन की बड़ी बैटरी हो सकती है। यह फोन 6000mAh बैटरी के साथ आता है।

फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि डिवाइस अनलिमिटेड ब्राउजिंग, गेमिंग के साथ 2 दिन तक चलाया जा सकता है।

लंबे समय के लिए ओएस अपडेट

किसी भी फोन को खरीदने के बाद एक यूजर की चाहत होती है कि डिवाइस 2 से 3 साल तो कम से कम चला ही लिया जाए।

वहीं, Samsung Galaxy M15 5G को कंपनी 4 जनरेशन ओएस अपडेट और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ पेश करती है। फोन लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल कर सकते हैं।

दमदाम प्रोसेसर वाला फोन

सैमसंग का यह फोन कंपनी MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट के साथ लाती है। कंपनी का दावा है कि इस चिपसेट के साथ आपको फोन चलाने का एक खास एक्सपीरियंस मिलेगा।

प्रो-लेवल शॉट्स वाला कैमरा

सैमसंग के इस फोन को कंपनी 50MP वाइड एंगल कैमरा, 5MP अल्ट्रा वाइड कैमरा औऱ 2MP मैक्रो कैमरा के साथ लाती है।

कंपनी का दावा है कि फोन प्रो-लेवल शॉट्स के लिए खास होगा। सेल्फी के लिए फोन 13MP फ्रंंट कैमरा के साथ आता है।

Galaxy M15 5G की कितनी है कीमत

कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy M15 5G को अमेजन से 4GB+128GB वेरिएंट के साथ 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

HDFC Bank Credit Card से ट्रांजेक्शन करते हैं तो सैमसंग का यह फोन 1000 रुपये और कम में खरीदा जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency