Aadhaar PVC Card: बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी ऑर्डर कर सकते हैं आधार पीवीसी कार्ड

कागज वाले आधार कार्ड से अलग अब पीवीसी आधार कार्ड की सुविधा मिलने लगी है। बहुत से लोगों के जेहन में सवाल होगा कि वे कैसे पीवीसी आधार कार्ड बनवा सकते हैं जबकि उनका मोबाइल नंबर तो रजिस्टर्ड ही नहीं। दरअसल UIDAI हर नागरिक को यह सुविधा देता है। अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो भी पीवीसी कार्ड के लिए ऑर्डर दे सकते हैं।

आधार कार्ड भारतीय नागरिकों की पहचान से जुड़ा सरकारी डॉक्यूमेंट है। इस डॉक्यूमेंट की जरूरत हर दूसरे काम में पड़ ही जाती है। कागज वाले आधार कार्ड से अलग अब पीवीसी आधार कार्ड की सुविधा भी मिलने लगी है।

क्या है आधार पीवीसी कार्ड

दरअसल, आधार पीवीसी कार्ड डेबिट और क्रेडिट कार्ड की तरह ही एक प्लास्टिक कार्ड है। इस कार्ड के मुड़ने या पानी में गलने की परेशानी नहीं आती। इस कार्ड को जेब में बिना किसी परेशानी के संभाले रखा जा सकता है।

कौन बनवा सकता है आधार पीवीसी कार्ड

आधार पीवीसी कार्ड को हर भारतीय नागरिक बनवा सकता है। पीवीसी कार्ड के लिए नागरिकों को एक मामूली शुल्क देने की जरूरत होती है।

भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर इस कार्ड के लिए ऑर्डर दे सकते हैं। कार्ड के लिए 50 रुपये चार्ज लिया जाता है।

बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बन सकता है आधार पीवीसी कार्ड?

बहुत से लोगों के जेहन में सवाल होगा कि वे कैसे पीवीसी आधार कार्ड  (Aadhaar Card Without Mobile Number)बनवा सकते हैं, जबकि उनका मोबाइल नंबर तो रजिस्टर्ड ही नहीं।

दरअसल, भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण हर नागरिक को यह सुविधा देता है। ऐसे में अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो भी किसी मोबाइल नंबर के साथ पीवीसी कार्ड के लिए ऑर्डर दे सकते हैं।

ऐसे ऑर्डर करें आधार पीवीसी कार्ड

  • आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करने के लिए सबसे पहले भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • अब स्क्रॉल डाउन कर आधार प्राप्त करें ऑप्शन पर आना होगा।
  • अब ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड पर क्लिक करना होगा।
  • अब आधार नंबर, कैप्चा एंटर करना होगा।
  • अब मेरा मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • अब ओटीपी भेजें पर क्लिक करना होगा।
  • एंटर किए मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा, इसे एंटर करना होगा।
  • इसके बाद पेमेंट करने के बाद आपका आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency