क्या गौतम अदानी सच में खरीद रहे हैं पेटीएम में हिस्सेदारी? 

पेटीएम अभी भी मुश्किलों में घिरा हुआ है। कंपनी के शेयरों में लगातार उतार-चढ़ाव रहता है। वहीं कंपनी के फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की बात करें तो कंपनी घाटे का सामना कर रही है। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गौतम अदाणी अब पेटीएम की हिस्सेदारी खरीदने वाले हैं।

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि अदाणी ग्रुप (Adani Group) के अध्यक्ष गौतम अदाणी (Gautam Adani) पेटीएम (Paytm) में हिस्सेदारी खरीदने के लिए पेटीएम के संस्थापक विजय शंकर शर्मा के साथ बातचीत कर रहे थे।

रिपोर्ट्स में किए गए दावे को लेकर पेटीएम ने जवाब दिया। पेटीएम ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स में केवल अटकलें लगाई जा रही है।

पेटीएम ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी इस संबंध में कोई भी चर्चा नहीं कर रही है। कंपनी ने पूर्ण रूप से स्पष्ट किया है कि उपर्युक्त समाचार काल्पनिक है। कंपनी सेबी (SEBI) के विनियम, 2015 के तहत अपने दायित्वों का अनुपालन कर रही है और आगे भी करती रहेगी।

बीते दिन कई अखबार या सोशल मीडिया पर सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा था कि अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस में हिस्सेदारी खरीदना चाह रहे हैं।

इन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने “सौदे की रूपरेखा को अंतिम रूप देने” के लिए मंगलवार को अहमदाबाद में गौतम अडानी के कार्यालय में उनसे मुलाकात की।

समाचार रिपोर्ट के अनुसार, विजय शर्मा के पास वन 97 कम्युनिकेशंस का लगभग 19 फीसदी हिस्सा है, जिसका मूल्य स्टॉक के मंगलवार के बंद मूल्य 342 रुपये प्रति शेयर के आधार पर 4,218 करोड़ रुपये है।

पेटीएम शेयर प्राइस (Paytm Share Price)
आज पेटीएम के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। बुधवार के कारोबारी सत्र में पेटीएम के शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 359.45 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रही थी।

Related Articles

Back to top button
जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency मधुमेह के साथ वजन बढ़ाने के उपाय