5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले दमदार POCO F6 5G की आज लाइव होगी सेल

एक बड़ी बैटरी वाला फोन खरीदने की जरूरत महसूस कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है।

आज पोको के न्यूली लॉन्च फोन Poco F6 5G की पहली सेल लाइव हो रही है। फोन की खरीदारी ऑनलाइन की जा सकेगी।

Poco F6 5G की कितनी है कीमत
Poco F6 5G की कीमत की बात करें तो फोन तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है-

  • 8GB+256GB वेरिएंट की 29,999 कीमत रुपये है।
  • 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है।
  • 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है।

सेल में कितने रुपये की होगी बचत
पहली सेल में पोको फोन को 25,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। फोन पर 4 हजार रुपये की बचत की जा सकती है। दरअसल, कंपनी पोको फोन पर 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट और 2000 रुपये का एक्सचेंज ऑफ दे रही है।

किन खूबियों के साथ आता है पोको फोन
प्रोसेसर-
पोको फोन को कंपनी Snapdragon 8s Gen3 प्रोसेसर के साथ लेकर आई है।

डिस्प्ले- पोको का नया फोन 120hz 1.5K Amoled डिस्प्ले और 2400 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

रैम और स्टोरेज- पोको फोन को कंपनी 8GB/12GB रैम और 256GB/512GB स्टोरेज के साथ लेकर आई है। फोन LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है।

कैमरा- पोको का नया फोन 50MP (OIS) + 8MP डुअल कैमरा सेटअप और 20MP Front Camera के साथ आता है।

बैटरी- Poco F6 5G को कंपनी 5000mAh बैटरी और 90W टर्बो चार्जिंग फीचर के साथ लाती है।

Poco F6 5G की सेल डिटेल्स
मॉडल- Poco F6 5G

पहली सेल- दोपहर 12 बजे, 29 मई, 2024

वेबसाइट- फ्लिपकार्ट

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency