Meghalaya PC Bharti: कांस्टेबल, एसआई सहित कई अन्य पदों पर बंपर भर्ती

केंद्रीय भर्ती बोर्ड के तहत मेघालय भर्ती बोर्ड ने मेघालय पुलिस बल के भीतर विभिन्न पदों के लिए भर्ती के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया समाप्त करने वाला है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया हैं, वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट- megpolice.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई, 2024 है। उम्मीदवार तय सीमा के अंदर आवेदन कर दें। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य 2968 पदों को भरना है।

रिक्ति विवरण
यूबी सब-इंस्पेक्टर: 76 रिक्तियां
विधि-प्रवर्तन: निहत्थे शाखा कांस्टेबल (720 रिक्तियां), सशस्त्र शाखा कांस्टेबल/बटालियन कांस्टेबल/एमपीआरओ जीडी/कांस्टेबल अप्रेंटिस (1494 रिक्तियां)
अग्नि एवं सुरक्षा: फायरमैन (195 रिक्तियां), ड्राइवर फायरमैन (53 रिक्तियां), फायरमैन मैकेनिक/मैकेनिक (26 रिक्तियां)
तकनीकी: एमपीआरओ ऑपरेटर (205 रिक्तियां), सिग्नल/बीएन ऑपरेटर (56 रिक्तियां)
ड्राइविंग: ड्राइवर कांस्टेबल (143 रिक्तियां)

शैक्षणिक योग्यता
पद के आधार पर, न्यूनतम शिक्षा स्तर किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 9वीं कक्षा उत्तीर्ण करने से लेकर किसी भी क्षेत्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने या 12वीं कक्षा पूरी करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले उम्मीदवार मेघालय पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट- megpolice.gov.in पर जाएं।
  • अब ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र भरें।
  • स्कैन किए गए दस्तावेज जैसे अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर, शैक्षणिक योग्यता आदि अपलोड करें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा करें।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency