Kawasaki Ninja ZX-4RR इंडियन मार्केट में लॉन्च
इस महीने की शुरुआत में टीजर जारी करने के बाद India Kawasaki Motor (IKM) ने देश में नई निंजा ZX-4RR लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत 9.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। नई कावासाकी निंजा ZX-4RR में 4-सिलेंडर मोटर है और यह एक उचित पॉकेट रॉकेट है।
डिजाइन अपडेट
डिजाइन की बात करें तो Ninja ZX-4RR आक्रामक और हर तरह से स्पोर्ट्स बाइक जैसी दिखती है। इसमें स्प्लिट LED हेडलाइट और शार्प फ्रंट प्रोफाइल है, जो मौजूदा Ninja ZX-6R जैसा ही है। कावासाकी नई Ninja ZX-4RR को लाइम ग्रीन के सिंगल पेंट स्कीम में पेश कर रही है।
इंजन और परफॉरमेंस
नई निंजा ZX-4RR को निंजा ZX-4R के ऊपर पोजिशन किया गया है और इसे कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में सीमित संख्या में भारत लाया जा रहा है। नई कावासाकी निंजा ZX-4RR भारत में सबसे प्रतीक्षित आगामी बाइकों में से एक रही है और यह 399 सीसी के लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन फोर-सिलेंडर इंजन से पावर लेती है, जो 14,500 आरपीएम पर 76 बीएचपी और 13,000 आरपीएम पर 37.6 एनएम का पीक टॉर्क देता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ जोड़ा गया है।
स्पेसिफिकेशन
Kawasaki Ninja ZX-4RR का कर्ब वेट सिर्फ 189 किलोग्राम है। हार्डवेयर कंपोनेंट में प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ 37 मिमी यूएसडी शोवा SFF-BP फ्रंट फोर्क्स शामिल हैं, जबकि रियर में प्रीलोड-एडजेस्टेबल शोवा BFRC लाइट मोनोशॉक मिलता है।
फीचर्स
ब्रेकिंग परफॉरमेंस फ्रंट में 290 मिमी डुअल सेमी-फ्लोटिंग डिस्क और रियर में सिंगल 220 मिमी डिस्क से आती है। इस बाइक की अन्य विशेषताओं में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 4.3 इंच की TFT स्क्रीन, 4 राइडिंग मोड और ऑल-एलईडी लाइटिंग शामिल हैं। Ninja ZX-4RR का इंडियन मार्केट में कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है।