आईकॉनिक Nokia Lumia 920 के डिजाइन वाले फोन की हो रही एंट्री

HMD Global को नोकिया स्मार्टफोन लाने के लिए जाना जाता है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए अपनी नई पेशकश को खास बनाने पर काम कर रही है।

यह बीते महीने की ही बात है जब कंपनी ने आइकॉनिक Nokia 3210 को मॉडर्न ट्विस्ट के साथ पेश किया था। इसी कड़ी में कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक और पुराना फोन नए अंदाज में लाने जा रही है।

Nokia Lumia 920 के डिजाइन वाला फोन
दरअसल, कंपनी इन दिनों Skyline नाम से एक नए फोन पर काम कर रही है। इस फोन का पहला रेंडर सामने आने के साथ ही इस फोन को लुक iconic Nokia Lumia 920 से मिलता हुआ पाया गया है। इस फोन को कंपनी अगले महीने लॉन्च कर सकती है।

किन खूबियों के साथ आ सकता है फोन (संभावित)

Exit mobile version