उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता और केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा तिथि का इंतजार कर रह,लाखों अभ्यर्थियों के लिए एक और मुसीबत…

यूपी टीईटी परीक्षा की नई तिथि का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के सामने एक और बड़ी मुसीबत सामने आ गई है। उम्मीदवारों को डर सता रहा है कि 16 दिसंबर से शुरू होने वाली सीटीईटी परीक्षा के आस-पास ही कहीं टीईटी परीक्षा का आयोजन न हो जाए, जिससे उनकी परीक्षा की तैयारियों पर इसका प्रभाव पड़े। सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने की राह देख रहे लाखों उम्मीदवारों ने प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता और केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दोनों के फॉर्म भरे हैं।

विभाग की ओर से जारी पहले शेड्यूल के यूपी टीईटी परीक्षा 28 नवंबर को होनी थी और सीटीईटी की परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच आयोजित होनी थी, लेकिन बीते दिन प्रश्न पत्र लीक होने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। वहीं अब उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (यूपीपीईबी) परीक्षा नई तिथियों की घोषणा जल्द ही करने जा रहा है। वहीं अब इन सबके बीच में उम्मीदवारों को टेंशन है कि दोनों ही महत्वपूर्ण परीक्षाएं आस-पास ही न हों, जिससे उनकी तैयारियां प्रभावित हो। वहीं इस संबंध में उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर भी इस पर अपनी आवाज बुलंद की है। इसके मुताबिक, जीतू यादव नाम के यूजर ने लिखा है, माननीय मुख्यमंत्री@myogiadityanath

जी से अनुरोध है #uptet2021 की परीक्षा 16 दिसंबर से पहले करा दें, क्योंकि 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक #CTET की परीक्षा होनी है

वहीं यूपी टीईटी पेपर पेपर लीक प्रकरण में अब तक 33 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। इसमें प्रयागराज से सबसे ज्यादा 18 गिरफ्तारियां हुई हैं, जबकि लखनऊ और शामली से 4-4, अयोध्या से 3, कौशांबी, बागपत और नोएडा से 1-1 आरोपी को पकड़ा गया है। 

Related Articles

Back to top button