अब 24 जून को आएगी सीजीएल परीक्षा की अधिसूचना, आवेदन इस तारीख तक
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने हर वर्ष आयोजित की जाने वाली संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा के वर्ष 2024 के संस्करण की तारीखों में बदलाव किया है। आयोग द्वारा हाल ही में जारी संशोधित वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक CGL परीक्षा 2024 की अधिसूचना अब 24 जून को जारी होगी। अधिसूचना जारी होते ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी, जिसके लिए नई आखिरी तारीख 24 जुलाई निर्धारित की गई है। बता दें कि इससे पहले अधिसूचना जारी होने और आवेदन आरंभ होने की तिथि 11 जून थी, जबकि अंतिम तिथि 10 जुलाई थी।
SSC CGL Notification 2024: केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में हजारों नौकरियां
बता दें कि SSC द्वारा CGL परीक्षा के माध्यम से हर साल केंद्र सरकार के तमाम मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में स्नातक योग्यता वाले हजारों रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। वर्ष 2023 की परीक्षा के लिए 7859 रिक्तियां (संशोधित) निकाली गई थीं। ये रिक्तियां असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO), असिस्टेंट, इंस्पेक्टर (CGST और सेंट्रल एक्साइज), इंस्पेक्टर (प्रीवेंटिव ऑफिसर), असिस्टेंट इन्फोर्समेंट ऑफिसर (AEO), सब-इंस्पेक्टर CBI, सब-इंस्पेक्टर नारकोटिस्ट, अपर डिविजन क्लर्क (UDC), टैक्स असिस्टेंट, आदि शामिल हैं।
SSC CGL Notification 2024: इन मंत्रालयों और विभागों में होती है सीधी भर्ती
पूर्व वर्षों के लिए जारी अधिसूचनाओं के अनुसार, आमतौर पर SSC CGL परीक्षा के माध्यम से जिन मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में सीधी बर्ती की जाती है, उनमें निम्नलिखित शामिल हैं:-
- केंद्रीय सचिवालय सेवा
- इंटेलीजेंस ब्यूरो
- रेल मंत्रालय
- विदेश मामलों के मंत्रालय
- रक्षा मंत्रालय
- चुनाव आयोग
- राष्ट्रीय सूचना केंद्र (NIC) – इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
- केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (CAT)
- संसदीय मामलों के मंत्रालय
- केंद्रीय सूचना आयोग (CIC)
- केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) – वित्त मंत्रालय
- डाक विभाग – संचार मंत्रालय
- वस्त्र मंत्रालय
- खनन मंत्रालय
- भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI)
- राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) – गृह मंत्रालय
- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC)