कुछ लोग अपनी कार को अलग दिखाने की चाह रखते हैं और इसके लिए स्टीकर का उपयोग करते हैं। नए स्टीकर तो काफी अच्छे लगते हैं, लेकिन जब यह पुराने हो जाते हैं तो काफी खराब लगते हैं। ऐसे में बिना पेंट खराब किए स्टीकर्स को किस तरह हटाया (Car Sticker Removal) जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
हेयर ड्रायर का करें उपयोग
अगर आपको कार के किसी भी हिस्से पर लगे स्टीकर को आसानी से हटाना हो तो सबसे आसान उपायों में से एक यह है कि आप हेयर ड्रायर का उपयोग करें। ड्रायर से निकलने वाली गर्म हवा स्टीकर पर लगे चिपकने वाले पदार्थ को पिघला देती है। जिससे स्टीकर को आसानी से हटाया जा सकता है।
बर्फ का करें उपयोग
अगर आप हेयर ड्रायर का उपयोग करके स्टीकर को नहीं हटाना चाहते हैं तो फिर बर्फ का उपयोग करके भी ऐसा किया जा सकता है। लेकिन इस तरीके का उपयोग सिर्फ शीशे पर ही किया जा सकता है। अन्य पार्ट्स पर इसके उपयोग से स्क्रैच भी पड़ सकते हैं। बर्फ के टुकड़े को शीशे पर लगे स्टीकर पर लगाएं। इसके बाद एक ब्लेड की मदद से स्टीकर को बिना किसी परेशानी निकाला जा सकता है।
गू गोन से हटाएं स्टीकर
बाजार में आसानी से गू गोन को खरीदकर लाया जा सकता है। इसके जरिए भी स्टीकर को हटाने में मदद मिलती है। इसे स्टीकर के उपर लगा दें और कुछ देर तक लगा रहने दें। इसके बाद स्टीकर को छीलकर आसानी से हटाया जा सकता है। हल्की सी रबिंग करके स्टीकर पर लगे चिपकने वाले पदार्थ को हटाना आसान हो जाता है।