12GB रैम और 120Hz डिस्प्ले वाला Motorola का से धांसू फोन हुआ लॉन्च

जानी-मानी स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने अपने कस्टमर्स के लिए बीते मंगलवार को एक नया फोन लॉन्च किया है। Moto S50 Neo को मंगलवार को चीन में लॉन्च किया गया। इस स्मार्टफोन को Moto Razr 50 सीरीज के साथ लॉन्च किया गया। बता दें कि इस फोन के साथ कंपनी चार साल की वारंटी मिलेगी।

फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में कर्व्ड pOLED स्क्रीन, 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट और डॉल्बी एटमॉस-समर्थित स्टीरियो स्पीकर मिलता हैं। बता दें कि कंपनी ने अभी तक हैंडसेट के वैश्विक या भारतीय लॉन्च की पुष्टि नहीं की है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Moto S50 Neo की कीमत

  • इस फोन को तीन स्टोरेज विकल्प में पेश किया गया है। इसके 8GB + 256GB विकल्प की कीमत CNY 1,399 यानी लगभग 16,100 रुपये से शुरू होती है।
  • वहीं 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,599 यानी लगभग 18,400 रुपये और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,899 यानी लगभग 21,800 रुपये की गई है।
  • इसहैंडसेट को 28 जून से लेनोवो चाइना ई-स्टोर के माध्यम से खरीदा जा सकता है।
  • फोन को तीन कलर ऑप्शन जिमो (काला), लैंटिंग (नीला) और किंगटियन (हरा) में पेश किया गया है।

Moto S50 Neo के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले-
मोटो एस50 नियो में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080.x 2,400 पिक्सल) कर्व्ड पीओएलईडी स्क्रीन है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1,600 निट्स की पीक लोकल ब्राइटनेस और डुअल SGS आई प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन है।

प्रोसेसर- इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 12GB तक LPDDR4 रैम और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा- मोटोरोला के इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का सोनी IMX882 प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर है। इसमें 32शझ सेंसर वाला फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है।

बैटरी- Moto S50 Neo में 30W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

कनेक्टिविटी- कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, NFC और USB टाइप-C का सपोर्ट मिलता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस-समर्थित डुअल स्टीरियो स्पीकर भी हैं।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency