बारिश में विंडशील्‍ड को इस तरह रखें साफ

मानसून के समय कार चलाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन अगर कुछ बातों का ध्‍यान रखा जाए तो आसानी से कार को चलाया जा सकता है। बारिश के समय कार की विंंडशील्‍ड को किस तरह से साफ रखा जा सकता है। इससे किस तरह विजिबिलिटी बढ़ाने ( Car Driving Visibility Tips) में मदद मिलती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

होती हैं ये परेशानियां
बारिश के दौरान कार चलाने में कई तरह की परेशानियां आती हैं। तापमान बदलने के कारण गाड़ी के शीशे पर भाप जम जाती है। इसके अलावा तेज बारिश के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है। जिस कारण हादसा होने का खतरा (Monsoon Car Driving Safety Tips) भी बढ़ जाता है।

एसी का इस तरह करें उपयोग
जब भी बारिश के समय कार को चलाएं तो हमेशा एसी को खास सेटिंग पर चलाने से विंडशील्‍ड पर जमने वाली भाप को आसानी से हटाया जा सकता है। इसके लिए एसी चलाने के बाद पैनल में हवा के फ्लो को विंडशील्‍ड पर सेट करना चाहिए। ऐसा करने के बाद कुछ सेकेंड में ही भाप खत्‍म हो जाती है और विजिबिलिटी बेहतर हो जाती है।

बारिश में वाइपर का रखें ध्‍यान
भाप हटाने के अलावा बूंदे शीश पर रहती है, जिससे विजिबिलिटी प्रभावित हो जाती है। लेकिन अगर गाड़ी में वाइपर सही तरह से काम करें तो विंडशील्‍ड से पानी को हटाने में मदद मिलती है। इसके लिए जरूरी होता है कि वाइपर सही तरह से काम करें। अगर वाइपर में खराबी हो तो उसे बदल देना बेहतर रहता है, नहीं तो शीशे पर स्‍क्रैच आने का खतरा बढ़ जाता है, जिस कारण ड्राइविंग में परेशानी होती है।

डिफॉगर का करें उपयोग
बारिश के दौरान सिर्फ आगे ही नहीं पीछे भी देखना जरूरी हो जाता है। इसलिए डिफॉगर का भी उपयोग करना बेहतर रहता है। डिफॉगर के जरिए पीछे के शीशे पर जमी भाप को आसानी से साफ किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button
जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency मधुमेह के साथ वजन बढ़ाने के उपाय