बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा: सीएम योगी आदित्यनाथ का कड़ा संदेश, सख्त कार्रवाई के आदेश
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महसी इलाके में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए विवाद ने सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया, जिसमें एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कदम उठाते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
हिंसा का कारण और कार्रवाई
रविवार शाम को महसी क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पथराव और गोलीबारी होने लगी, जिसमें एक युवक की जान चली गई। इस घटना के बाद भीड़ उग्र हो गई और इलाके में दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 25 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच की महसी तहसील क्षेत्र में स्थित माहराजगंज बाजार में उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने प्रदेश के आधा दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ अधिकारियों को बहराइच भेजा है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृह विभाग के सचिव संजीव गुप्ता और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश मौके पर पहुंच चुके हैं. मुख्यमंत्री ने प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है.
डिप्टी सीएम और प्रशासन की अपील
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने घटना पर दुःख जताते हुए कहा कि किसी भी सूरत में प्रदेश का सौहार्द बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी, और सभी नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और तनावग्रस्त इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
इस घटना के बाद बहराइच जिले के कई गांवों में तनाव फैला हुआ है, लेकिन पुलिस और प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।