मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की लखनऊ में डबलडेकर एसी इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत

लखनऊ में डबलडेकर एसी इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज किया। उद्घाटन के इस मौके पर बस स्कूली बच्चों को गोमती नगर के अंबेडकर पार्क, 1090 चौराहा और जनेश्वर मिश्र पार्क के रास्ते इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान तक विशेष सफर पर ले जाएगी। रविवार से यह बस सेवा आम यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगी, जिसमें सभी यात्रियों को उच्च स्तरीय सुविधा और स्वच्छ यात्रा का अनुभव मिलेगा।

बस का रूट और किराया विवरण
नगरीय परिवहन निदेशालय के मुताबिक, इस बस का नियमित रूट कमता बस स्टेशन से एयरपोर्ट मोड़ तक तय किया गया है, जो करीब 30 किलोमीटर लंबा होगा। इस पर न्यूनतम किराया ₹12 और अधिकतम किराया ₹45 तक रखा गया है। यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए इस मार्ग पर बस के नौ प्रमुख ठहराव बनाए गए हैं, जिससे यात्री अपनी सुविधानुसार यात्रा कर सकें। सभी तैयारियों के साथ बस को चलाने के लिए हरी झंडी मिल गई है। उत्तर प्रदेश सरकार की यह पहल पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सार्वजनिक परिवहन को प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य को समर्थन देती है।

इस तरह की डबलडेकर एसी इलेक्ट्रिक बसें जल्द ही अन्य शहरों में भी देखने को मिल सकती हैं, क्योंकि सरकार प्रदेश में ई-वाहन सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए योजनाबद्ध रूप से कार्यरत है

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency