परिवहन निगम की बसों में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा
![](https://updigitaldiary.in/wp-content/uploads/2025/01/India-UPI.avif)
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा: सीटों के पीछे लगेंगे यूपीआई स्टीकर
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UPSRTC) ने बस यात्रियों के लिए डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने हेतु एक नई पहल की है। अब बसों की सीटों के पीछे यूपीआई (UPI) आधारित भुगतान स्टीकर लगाए जाएंगे, जिससे यात्री आसानी से ऑनलाइन टिकट का भुगतान कर सकेंगे।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि भारत इंटरफेस फॉर मनी (BHIM) ऐप के माध्यम से यूपीआई आधारित डिजिटल टिकटिंग सिस्टम के प्रयोग पर यात्रियों को कैशबैक देने और बस चालकों एवं परिचालकों को प्रोत्साहित करने की योजना को निगम की मंजूरी मिल गई है। यह कदम भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा निगम बसों में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है।
मंत्री ने यह भी बताया कि प्रत्येक बस की सीट के पीछे 8×5 इंच आकार के स्टीकर लगाए जाएंगे, जिन्हें NPCI ने अनुमोदित किया है। ये स्टीकर विभिन्न क्षेत्रों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं और 20 क्षेत्रीय प्रबंधकों को वितरित किए जाएंगे। जल्द ही इन स्टीकरों को बसों में स्थापित कर दिया जाएगा, ताकि यात्रियों को यूपीआई पे के माध्यम से भुगतान करने में सुविधा हो।
इस पहल से न केवल यात्रियों को खुले पैसों की समस्या से निजात मिलेगी, बल्कि डिजिटल लेनदेन को भी बढ़ावा मिलेगा। परिवहन मंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए बस चालकों और परिचालकों को प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे वे अधिक से अधिक डिजिटल भुगतान स्वीकार करें।
यह कदम उत्तर प्रदेश में डिजिटल इंडिया अभियान को मजबूत करने और सार्वजनिक परिवहन में पारदर्शिता एवं सुविधा बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।