नेशनल फर्टीलाइजर्स ने मैनेजमेंट ट्रेनी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी ,ऐसे करें डाउनलोड

नेशनल फर्टीलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) ने मार्केटिंग और ह्यूमन रिसोर्स विभागों में मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में आयोजित किए जाने वाले ऑनलाइन टेस्ट में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के परीक्षा शहर और तारीख के विवरण जारी कर दिए हैं। कंपनी इन विवरणों के लिए प्रोविजिनल एडमिट कार्ड जारी किए हैं। ऐसे में जिन उम्मीदवारों एनएफएल में एमटी (एचआर या मार्केटिंग) पदों के लिए आवेदन किया है, वे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, nationalfertilizers.com पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से परीक्षा तारीख और शहर की जानकारी ले सकते हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड कल से

हालांकि, नेशनल फर्टीलाइजर्स लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी (मार्केटिंग और ह्यूमन रिसोर्स) पदों के लिए ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाने वाली ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों के फाइनल एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किए हैं। एनएफएल द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार उम्मीदवार अपना एमटीए फाइनल एडमिट कार्ड कल, 13 दिसंबर 2021 से डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए उन्हें एनएफएल एमटी एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर कैरियर सेक्शन में जाना होगा और एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर उन्हें अपने रजिस्टर्ड ईमेल आइडी या फोन नंबर या कैंडीडेट आइडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना प्रवेश डाउनलोड और प्रिंट कर सकेंगे।

बता दें कि नेशनल फर्टीलाइजर्स लिमिटेड द्वारा मार्केटिंग और ह्यूमन रिसोर्स विभागों में मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 2 नवंबर 2021 को जारी की गयी थी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 नवंबर से 23 नवंबर 2021 तक चली थी। इसके बाद अब मैनेजमेंट ट्रेनी ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन 16 दिसंबर से 19 दिसंबर 2021 तक किया जाना है।

Related Articles

Back to top button