रेलवे में एक लाख से अधिक पदों वाली ग्रुप डी भर्ती के लिए कल ओपेन होगी अप्लीकेशन करेक्शन विंडो, पढ़े पूरी खबर

रेलवे में एक लाख से अधिक पदों वाली ग्रुप डी भर्ती 2019 (सीईएन नं. आरआरसी-01/2019) के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ऐसे सभी उम्मीदवारों के लिए आरआरसी लेवल 1 भर्ती के लिए अप्लीकेशन करेक्शन विंडो कल 15 दिसंबर 2021 से ओपेन की जाएगी। ऐसे में जिन उम्मीदवारों के आवेदन को गलत फोटो व सिग्नेचर अपलोड के चलते बोर्ड द्वारा निरस्त किया गया है उनके पास अपनी उम्मीदवारी सुनिश्चित करने का एक और मौका है। आरआरबी द्वारा इन उम्मीदवारों को ग्रुप डी (आरआरसी लेवल 1) के आवेदन में निर्धारित मानकों के अनुसार फोटो व हस्ताक्षर फिर अपलोड करने के लिए 26 दिसंबर 2021 तक का समय दिया गया है।

4.85 लाख उम्मीदवारों के आवेदन हैं निरस्त
बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने हाल ही में 8 दिसंबर 2021 को नोटिस जारी करते हुए आरआरसी लेवल 1 भर्ती 2019 के अंतर्गत निरस्त किए गए आवेदनों में सुधार के लिए अप्लीकेशन करेक्शन विंडो को एक बार फिर से ओपेन करने की घोषणा की थी। बोर्ड के नोटिस के अनुसार, आरआरसी लेवल 1 (आरआरबी ग्रुप डी) भर्ती के लिए आवेदन के लिए कुल उम्मीदवारों में से 4,85,607 उम्मीदवारों के अप्लीकेशन ‘इनवैलिड’ फोटोग्राफ और/या सिग्नेचर के चलते निरस्त किया गया है।
कहां और कैसे करें RRB ग्रुप D अप्लीकेशन करेक्शन?
जिन उम्मीदवारों के आवेदन को निरस्त किया गया है, उन्हें RRB ग्रुप D अप्लीकेशन करेक्शन के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड की अपने जोन की सम्बन्धित वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद सम्बन्धित भर्ती (सीईएन नं. आरआरसी-01/2019) के सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले अप्लीकेशन करेक्शन लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर उम्मीदवारों को मांगे गये अपने विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना सही फोटो और हस्ताक्षर अपलोड सकेंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इन स्टेप से पहले आरआरसी लेवल 1 भर्ती 2019 अधिसूचना के दिए गए विवरणों के अनुसार अपना फोटो और हस्ताक्षर पहले से स्कैन करके सेव कर लें।
बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने 8 दिसंबर को जारी नोटिस में अंतर्गत कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) का आयोजन 23 फरवरी 2022 से किये जाने की घोषणा की है।