क्या आप भी हाइट की वजह से साड़ी पहनने से कतराती हैं? तो अपनाएं ये आसान फैशन हैक्स

राजधानी में शुक्रवार मौसम में हुए बदलाव के साथ हवा की दिशा बदलने और गति तेज होने के चलते लोगों को प्रदूषित फिजा से राहत मिली है। ऐसे में शनिवार के बाद रविवार को इस सीजन की सबसे साफ हवा दर्ज हुई। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 152 दर्ज किया गया। यह हवा की मध्यम श्रेणी है। इससे पहले शनिवार को 192 एक्यूआई दर्ज किया गया था।

दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के प्रयासों के बीच, हवा की गुणवत्ता में यह सुधार लोगों को राहत पहुंचाएगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के विभिन्न इलाकों में एक्यूआई के आंकड़े इस प्रकार रहे। दिल्ली के अलीपुर में 137, आनंद विहार में 224, अशोक विहार में 164, आया नगर में 153, बवाना में 143, बुराड़ी में 149, और चांदनी चौक इलाके में 189 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

इसके साथ ही, डीटीयू इलाके में 129, द्वारका सेक्टर-8 में 165, आईजीआई एयरपोर्ट टी3 में 138, आईटीओ में 109, लोधी रोड में 142, मुंडका में 143, नजफगढ़ में 107, नरेला में 162, पंजाबी बाग में 152, आरकेपुरम में 146, रोहिणी में 151, सोनिया विहार में 144, और वजीरपुर में 219 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

क्या दर्शाता है वायु गुणवत्ता सूचकांक
यदि हवा साफ है तो उसे इंडेक्स में 0 से 50 के बीच दर्शाया जाता है। वायु गुणवत्ता के संतोषजनक होने की स्थिति तब होती है जब सूचकांक 51 से 100 के बीच होती है। 101-200 का मतलब वायु प्रदूषण का स्तर मध्यम श्रेणी का है, जबकि 201 से 300 की बीच की स्थिति वायु गुणवत्ता की खराब और 301 से 400 के बीच का अर्थ वायु गुणवत्ता की बेहद खराब श्रेणी को दर्शाता है। 401 से 500 की श्रेणी में वायु की गुणवत्ता गंभीर बन जाती है। ऐसी स्थिति में इंसान की सेहत को नुकसान पहुंचता है। पहले से ही बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए यह जानलेवा हैछोटी हाइट की लड़कियों के लिए साड़ी पहनना थोड़ा चैलेंजिंग लग सकता हैं, लेकिन अगर आप इसे सही तरीके से स्टाइल करें तो आप साड़ी में बेहद एलिगेंट और लंबी नजर आ सकती हैं। ऐसे में इन फैशन ट्रिक्स की मदद से आप साड़ी में काफी खूबसूरत नजर आएंगी।

साड़ी एक ऐसा आउटफिट है, जिसे हर उम्र और कद की लड़कियां पहनना पसंद करती हैं। लेकिन अक्सर छोटी हाइट की लड़कियों के मन में यह डर रहता है कि साड़ी पहनने से उनकी हाइट और कम लगेगी। इसी वजह से कई बार वह साड़ी पहनने से भी कतराती हैं।

ऐसे में जरूरत है बस कुछ आसान फैशन टिप्स को अपनाने की। आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में, जिन्हें ध्यान में रखकर छोटी हाइट की लड़कियां भी साड़ी में खूबसूरत और लंबी लगेंगी।

सही फैब्रिक चुनें
साड़ी का फैब्रिक आपके लुक पर सबसे ज्यादा असर डालता है। भारी और बहुत ज्यादा मोटे फैब्रिक की साड़ियां छोटी हाइट की लड़कियों को और छोटा दिखा सकती हैं। शिफॉन, जॉर्जेट और सिल्क जैसी लाइटवेट साड़ियां शरीर पर खूब जचेंगी। ऐसे फैब्रिक की साड़ियां आपके लुक को स्लिम और टॉल दिखाने में मदद करती हैं।

अगर आपकी हाइट छोटी है, तो बहुत बड़े और हैवी प्रिंट वाली साड़ी पहनने से बचें। बड़े फूल, चौड़े डिजाइन और बहुत ज्यादा पैटर्न शरीर को भरा हुआ दिखाते हैं। इसके बजाय छोटे प्रिंट, वर्टिकल लाइन या प्लेन साड़ियां ज्यादा बेहतर ऑप्शन होती हैं। इससे बॉडी का बैलेंस बना रहता है और हाइट लंबी नजर आती है।

ब्लाउज की फिटिंग हो परफेक्ट
ज्यादातर लड़कियां ब्लाउज पर ध्यान नहीं देती हैं, जो आपके लुक को बिगाड़ सकता है। ऐसे में छोटी हाइट की लड़कियों को अच्छी फिटिंग वाला ब्लाउज ही पहनना चाहिए। साथ ही, ज्यादा ढीला या हैवी डिजाइन वाला ब्लाउज पहनने से बचें। स्लीवलेस या हाफ स्लीव ब्लाउज हाइट को लंबा दिखाने में मदद करते हैं।

साड़ी ड्रेपिंग रखें सिंपल
ड्रेपिंग छोटी हाइट को दबा सकती है। अगर आप साड़ी में लंबी दिखना चाहती हैं, तो प्लेन प्लीट्स बनाएं और पल्लू को थोड़ा लंबा ही रखें। सिंपल ड्रेपिंग से लुक क्लासी लगता है और शरीर लंबा नजर आता है।

हील्स और एक्सेसरीज का सही सिलेक्शन जरूरी
साड़ी के साथ सही फुटवियर और एक्सेसरीज लुक को पूरा करते हैं। छोटी हाइट की लड़कियों के लिए हील्स सबसे बेहतर ऑप्शन मानी जाती हैं। ऐसे में मोटी हील्स की जगह सिंपल और एलिगेंट हील्स चुनें। साथ ही, हैवी जूलरी पहनने से बचें। लाइटवेट जूलरी पहनने से आपका लुक ग्रेसफुल और एलिगेंट लगेगा।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency