यूपी समेत 12 राज्यों में अबतक मिले ओमिक्रॉन के कुल 113 मरीज

दुनियाभर में ओमीक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ते चले जा रहे हैं। भारत में भी अबतक इसने 12 राज्यों में अपने पैर पसार लिए हैं। इस लिस्ट में यूपी समेत 12 राज्यों में अबतक ओमिक्रॉन के कुल 113 मरीज मिले हैं। यह सब देखते हुए सरकार ने चेतावनी दी है। जी दरअसल सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के प्रति लोगों को सावधान करते हुए कहा कि इसे हल्के में नहीं लें, अगर सावधानी नहीं बरते तो फिर नियंत्रण मुश्किल होगा। वहीं दूसरी तरफ वैज्ञानिकों का कहना है कि ओमिक्रॉन से संक्रमित होने वालों में भले ही हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं, लेकिन यह तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है।

आप सभी को बता दें कि हाल ही में सरकार ने इसके लिए अफ्रीका और यूरोप के साथ ही ब्रिटेन जैसे देशों का उदाहरण दिया है, जहां कोरोना के नए मामले रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं, अगर इसे हल्के में लेंगे तो हमारे देश में भी यह वैरिएंट तेजी से फैल सकता है। इस वजह से अब ओमिक्रॉन को लेकर सावधानी बरतनी जरूरी है।

आपको यह भी बता दें कि देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के कुल 113 मामले सामने चुके हैं। इस लिस्ट में शुक्रवार को महाराष्ट्र में आठ, केरल और उत्तर प्रदेश में ओमिक्रोन के मिले दो-दो मामले मिले हैं। खबरों के मुताबिक अब तक महाराष्ट्र में 40, दिल्ली में 22, राजस्थान में 17, तेलंगाना में 8, कर्नाटक में 8, केरल में 7, गुजरात में 5, उत्तर प्रदेश में 2, आंध्र प्रदेश- तमिलनाडु-बंगाल और चंडीगढ़ 1-1 मरीज मिले हैं। दूसरी तरफ ओमीक्रॉन के खतरे के प्रति आगाह करते हुए नीति आयोग के सदस्य व कोरोना टीकाकरण टास्क फोर्स के प्रमुख डा. वीके पाल ने लोगों से कोरोना उचित व्यवहार का कड़ाई से पालन करते रहने और जल्द से जल्द टीके की दोनों डोज लेने की अपील की।

हाल ही में दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति के आंकड़े देते हुए डा. पाल ने कहा कि इससे बचने के लिए बार-बार हाथ धोने, उचित दूरी बनाए रखने और मास्क पहनने जैसे पुराने तौर-तरीकों का कड़ाई से पालन करने के साथ ही बेवजह यात्रा से भी बचना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने लोगों से त्योहारों व अन्य धार्मिक व सामाजिक समारोहों से दूर रहने की अपील की। सर्दियों में वैसे भी वायरस के तेजी से फैलने का खतरा होता है, इसीलिए नए साल के जश्न में भी सावधानी की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button