कार में एसी चलाकर न करें यह काम

गर्मियों के दौरान गाड़ी में एसी चलाकर सफर किया जाता है। लेकिन थोड़ी सी लापरवाही से जान पर खतरा भी बढ़ जाता है। गर्मी से बचने के लिए कार में एसी का किस तरह उपयोग करना चाहिए। हम आपको इस खबर में बता (Car AC Tips) रहे हैं।

एसी से मिलती है राहत
गर्मियों के दौरान गाड़ी में सफर करने पर एसी का उपयोग किया जाता है। लंबे सफर पर एसी चलने के कारण ड्राइवर और पैसेंजर्स को काफी राहत मिलती है। कई बार लोग एसी चलाकर कार में सो भी जाते हैं। लेकिन ऐसा करने से कई तरह के नुकसान भी होते हैं। कुछ स्थितियों में तो ऐसा करने पर जान पर खतरा भी बढ़ जाता है।

क्‍या होता है नुकसान
लंबे समय तक कार का एसी चलाकर रखने के कारण बाहर की गैस अंदर भर जाती है। सोते समय कार में बैठे व्‍यक्ति कार्बन डाई ऑक्‍साइड छोड़ते हैं। वहीं इंजन से निकलने वाली मोनोऑक्‍साइड गैस भी केबिन में जमा होने लगती है। जब दोनों ही गैस केबिन में भरने लगती हैं तो सो रहे व्‍यक्ति को इसकी जानकारी नहीं मिल पाती। लंबे समय तक ऐसा होने के कारण बॉडी पैरालाइज होने लगती है और कई बार दम भी घुटने लगता है। ऐसी स्थिति में व्‍यक्ति कुछ नहीं कर पाता और जान पर खतरा बढ़ जाता है।

कैसे रहें सुरक्षित
कभी भी कार में एसी चलाकर सोना नहीं चाहिए। लेकिन किसी कारण से ऐसा करना भी पड़े तो कार के शीशों को हल्‍का सा खोल देना चाहिए। ऐसा करने से बाहर की साफ हवा कार में आती रहेगी और वेंटिलेशन बना रहेगा। ऐसा करना संभव न हो तो गाड़ी में री-सर्कुलेशन मोड को बंद कर देना चाहिए। एसी के री-सर्कुलेशन मोड को बंद करने के कारण अंदर की हवा बाहर निकलती रहेगी। इन बातों का ध्‍यान रखने से किसी भी तरह का खतरा नहीं होगा।

गाड़ी का भी रखें ध्‍यान
अगर आप गाड़ी के साथ ही एसी की सर्विस भी समय पर करवाते हैं, तो भी केबिन में एसी चलाकर रखने से हानिकारक गैस अंदर आने का खतरा कम हो जाता है।

Related Articles

Back to top button
जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency मधुमेह के साथ वजन बढ़ाने के उपाय