शार्क टैंक वाली नमिता थापर की एमक्योर फार्मा ला रही आईपीओ

चर्चित बिजनेस टीवी शो- शार्क टैंक इंडिया में बतौर जज नजर आने वाली नमिता थापर की कंपनी एमक्‍योर फार्मा (Emcure Pharma) अपना IPO ला रही है। यह इश्‍यू 1,952.03 करोड़ रुपये का है, जो 3 जुलाई को खुलेगा और इसे 5 जुलाई तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। यह भारती हेक्साकॉम (4,275 करोड़ रुपये), आधार हाउसिंग (3,000 करोड़ रुपये) और गो डिजिट (2,614 करोड़ रुपये) के बाद 2024 का चौथा सबसे बड़ा आईपीओ होगा।

कितना है आईपीओ का प्राइस बैंड?
Emcure Pharma IPO का प्राइस बैंड 960-1,008 रुपये प्रति शेयर है। एक लॉट में 14 शेयर है। इसका मतलब है कि आपको एमक्योर फार्मा के आईपीओ में निवेश करने के लिए अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कम से कम 14,112 रुपये लगाने होंगे। शेयरों का अलॉटमेंट 8 जुलाई को होगा। शेयर मार्केट में लिस्टिंग 10 जुलाई को होगी। कंपनी आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल कर्ज कम करने और कामकाजी खर्च चलाने के लिए करेगी।

कितना मिल सकता है मुनाफा?
नमिता थापर की कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) अच्छी कमाई का संकेत दे रहा है। एमक्योर फार्मा का आईपीओ का GMP करीब 270 रुपये प्रति शेयर चल रहा है। इस हिसाब से एमक्योर फार्मा की लिस्टिंग 1278 रुपये पर हो सकती है। इसका मतलब कि निवेशकों को 26.79 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है।

क्या करती है एमक्योर फार्मा?
एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की नींव 1981 में पड़ी। यह दवाओं का मैन्युफैक्चरिंग करने के साथ देश और विदेश में उसकी बिक्री करती है। देश में इसके 13 दवा मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं। एमक्योर फार्मा के सीएमडी सतीश मेहता हैं। नमिता थापर उन्हीं की बेटी और कंपनी की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैं।

अगर वित्तीय सेहत की बात करें, तो 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में एमक्योर फार्मा का रेवेन्यू 6,715.24 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का नेट प्रॉफिट 527.58 करोड़ रुपये का रहा। इससे एक साल पहले कंपनी का नेट प्रॉफिट 561.85 करोड़ रुपये रहा था।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency