अयहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी ने महिला युगल में भारत का पहला पदक पक्का किया
अयहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी ने महिला युगल में भारत का पहला पदक पक्का किया
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों अयहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी ने इतिहास रचते हुए एशियाई खेलों 2024 में महिला युगल स्पर्धा में भारत का पहला पदक पक्का कर लिया है। यह जीत भारतीय टेबल टेनिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और देश के खेल इतिहास में इसे एक महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में देखा जा रहा है।
पिछले साल एशियाई खेलों में चीन की विश्व चैम्पियन टीम को हराकर कांस्य जीतने वाली मुखर्जी बहनों ने दक्षिण कोरिया की किम नायोंग और ली युन्ही को 10 . 12, 11 . 7, 11 . 9, 11 . 8 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई । अब उनका सामना जापान की मीवा हारिमोतो और मियू किशारा से होगा ।
भारतीय जोड़ी का शानदार प्रदर्शन
अयहिका और सुतीर्था ने कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट खेल कौशल के दम पर सेमीफाइनल में पहुंचकर यह पदक सुनिश्चित किया। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ दमदार खेल दिखाया, खासकर क्वार्टरफाइनल मुकाबले में, जहां उन्होंने अनुभवी चीनी जोड़ी को पराजित कर इतिहास रच दिया। उनके संयम और तालमेल ने उन्हें इस ऊंचाई तक पहुंचाया और वे सेमीफाइनल में पहुंचते ही कम से कम कांस्य पदक पक्का कर चुकी हैं।
सेमीफाइनल में उम्मीदें और तैयारियां
अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला और भी कड़ी चुनौतियों से भरा होगा, लेकिन उनके आत्मविश्वास और वर्तमान फॉर्म को देखते हुए उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं। भारतीय टेबल टेनिस फेडरेशन और कोचिंग स्टाफ ने इस सफलता को बेहद गर्व का क्षण बताया और कहा कि इन खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण का यह परिणाम है।
पुरुष प्रतिस्पर्धा
पुरूष एकल में मानव ठक्कर और मानुष शाह ने प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया । 60वीं रैंकिंग वाले मानव ने दुनिया के 14वें नंबर के खिलाफ दक्षिण कोरिया के जांग वूजिन को 5 . 11, 11 . 9, 5 . 11, 11 . 9, 11 . 7 से हराया ।
वहीं मानुष ने 23वीं रैंकिंग वाले दक्षिण कोरिया के अन जेह्यून को 11 . 9, 11 . 5, 11 . 6 से हराया । हरमीत देसाई अंतिम 32 में 30वीं रैंकिंग वाले लिम जोंगहुन से हार गए ।