अजित पवार का अंतिम संस्कार आज, अपने नेता को विदा करने पहुंचे हजारों समर्थक

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजित पवार का अंतिम संस्कार आज बारामती में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। 28 जनवरी की सुबह बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें अजित पवार सहित कुल 5 लोगों की मृत्यु हो गई।

अंतिम संस्कार में आ सकते हैं पीएम मोदी

गृह मंत्री अमित शाह भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे, साथ ही अंतिम संस्कार में पीएम मोदी की आने की संभावना है। डीजीसीए ने हादसे के कारणों की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है। एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआइबी) की एक विशेषज्ञ टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है, ताकि दुर्घटना की फोरेंसिक जांच शुरू की जा सके।

महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में ‘दादा’ के नाम से मशहूर 66 वर्षीय अजीत पवार बुधवार सुबह करीब 8.10 बजे मुंबई से पुणे जिले स्थित बारामती के लिए रवाना हुए थे। वह पांच फरवरी को होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों के प्रचार के लिए चार जनसभाएं संबोधित करने वाले थे।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, सुबह करीब 8.44 बजे बारामती हवाई अड्डे पर उतरते समय यह निजी चार्टर्ड विमान लियरजेट 45 (वीटी-एसएसके) दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। यह विमान 16 वर्ष पुराना था।

दुर्घटना में कैप्टन सुमित कपूर, को-पायलट कैप्टन शाम्भवी पाठक, अजीत पवार के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर विदित जाधव और फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली की भी मौत हुई है। अजित पवार के शव की पहचान उनकी कलाई घड़ी से की गई। धमाके के तुरंत बाद इमरजेंसी सर्विस मौके पर पहुंचीं और मलबा रनवे के बाईं ओर मिला।

विद्या प्रतिष्ठान में रखी गई है पार्थिव देह

आठ बार बारामती से विधायक एवं एक बार बारामती से ही सांसद चुने गए अजीत पवार का जाना महाराष्ट्र के राजनीतिक इतिहास के एक बड़े स्तंभ का गिरना है। उनकी पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए बारामती स्थित उसी विद्या प्रतिष्ठान में रखा गया है, जिसे खुद अजीत पवार की देखरेख में बनाया गया था। विद्या प्रतिष्ठा एक बड़ा शैक्षणिक संस्थान है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बारामती पहुंचे और अजित पवार की मौत को अविश्वसनीय बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने एक अच्छा दोस्त खो दिया है।

2023 में मुंबई में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था लियरजेट 45 विमान

14 सितंबर, 2023 को लियरजेट 45 एक्सआर विमान भारी बारिश और खराब दृश्यता के बीच मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे के बाद विमान में आग लग गई थी, हालांकि, विमान में सवार सभी छह लोगों को बाहर निकाल लिया गया था। सभी को टक्कर के कारण चोटें आईं थीं।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency